- नई समय सारिणी के अनुसार 28 अप्रैल से जैसलमेर से ये ट्रेन 11 बजे रवाना होगी। यहां से साढ़े बारह बजे पोकरण पहुंचेगी। पोकरण स्टेशन पर पांच मिनट ठहरने के बाद 12.35 पर रवाना होगी। रामदेवरा पहुंच का समय अब 1 बजकर 6 मिनट रहेगा। पहले यहां 12.57 बजे का समय था। रामदेवरा से 1.09 बजे रवाना होकर फलौदी 1.50 पर पहुंचेगी। पांच मिनट फलौदी रुककर 1.55 बजे फलौदी से निकलेगी। दोपहर 2 बजकर 7 मिनट पर मल्हार पहुंचेगी और वहां से 2 बजकर 9 मिनट पर रवाना होगी। ये ट्रेन बाप अब दो बजकर 26 मिनट पर पहुंचेगी, जो पूर्व में महज दो मिनट पहले पहुंचती थी। यहां से अब दो बजकर 28 मिनट पर रवाना होगी।
- सिर्ड से ये ट्रेन अब दो बजकर 42 मिनट पर पहुंचेगी और दो मिनट बाद वहां से रवाना होकर तीन बजे नोखड़ा स्टेशन पर आएगी। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद दियातरा तीन बजकर 19 मिनट पर आएगी। यहां भी दो मिनट का ठहराव है। यहां से श्रीकोलायत तीन बजकर 34 मिनट पर पहुंचेगी और तीन बजकर 36 मिनट पर निकलेगी। गजनेर 3.49 बजे पहुंचेगी, 3.51 पर रवाना होगी।
- नाल पूर्व के समय चार बजकर चार मिनट पर पहुंचेगी और चार बजकर छह मिनट पर रवाना होकर चार बजकर 50 मिनट पर लालगढ़ स्टेशन आएगी। इससे पहले ये ट्रेन चार बजकर चालीस मिनट पर ही बीकानेर पहुंच रही थी। आधा घंटे पहले रवाना होकर भी दस मिनट विलंब से पहुंच रही है जबकि महज पांच मिनट का ठहराव ही बढ़ा है। नाल से लालगढ़ के बीच 33 मिनट बताया गया है,
- जबकि हकीकत में इतना समय दोनों स्टेशन के बीच आमतौर पर नहीं लगता। जैसलमेर से लालगढ़ के बीच चलने वाली रेलगाड़ी के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। जैसलमेर से सुबह 11.30 पर चलने वाली ट्रेन अब आधा घंटे पहले रवाना होगी और दस मिनट लेट लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। दरअसल,
- ये ट्रेन अब पोकरण में भी पांच मिनट का ठहराव करेगी, ताकि यहां के यात्रियों को भी लाभ मिल सके। लंबे समय से इस ट्रेन को पोकरण में रोकने की मांग उठ रही थी।