यूपी में मानसून ने दस्तक दे दी है। रविवार को बिजनौर और फिरोजाबाद में जोरदार बारिश हुई। सड़कों पर इतना पानी भर गया कि कारें डूब गईं। मुरादाबाद, नोएडा, मेरठ और सहारनपुर में भी सुबह जोरदार बरसात हुई।
उधर, देर रात लखनऊ और कानपुर में कई घंटे बारिश हुई। देर शाम वाराणसी में बारिश के चलते 3 फ्लाइट लैंड नहीं कर पाईं। इससे परेशान यात्रियों ने रविवार सुबह हंगामा किया। प्रदेश में शनिवार शाम से रविवार तक 16 जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई।