इसी के अंतर्गत बलजीत यादव ने लगाई हनुमानगढ़ में दौड़
इस कड़ी में विधायक यादव रविवार को सायं 8 बजे हनुमानगढ़ पहुंचे। टाऊन में भारत माता चौक पर अपने संबोधन के बाद अपनी दौड़ शुरू की। बलजीत यादव ने भारत माता चौक से लेकर सुभाष चौक तक काले कपड़ों में दौड़ लगाई। इससे पूर्व टाऊन पहुंचने पर विधायक बलजीत
यादव का समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक यादव ने कहा कि प्रदेश के युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं और भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। मुख्यमंत्री के जरिए किए गए वादों को पूरा नहीं किया जा रहा है, यादव ने कहा कि राजस्थान में 90 से 100 प्रतिशत तक स्थानीय युवाओं को
नौकरी देने, गैर सरकारी क्षेत्र में भी 75 प्रतिशत तक यहां के युवाओं को आरक्षण देने, 5 लाख पदों पर शीघ्र भर्ती निकालकर 6 महीने में नियुक्तियां देने प्रश्न पत्रों को लेवल सेट करने, सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाने, किसानों की संपूर्ण फसल को सरकार के जरिए उचित मूल्य पर खरीदने आदि मांगों को लेकर राज्य सरकार से मनवाने के लिए सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में युवाओं के साथ पैदल दौड़ लगाई जा रही है। निर्दलीय विधायक बलजीत सिंह सरकारी नौकरी में राजस्थान के निवासियों को 90 फीसदी से ज्यादा आरक्षण देने की प्रमुख मांग है ।
इस दौरान जयपुर में वीरांगनाओं को लेकर हो रहे प्रदर्शन को लेकर विधायक यादव ने कहा बहुत ही शर्मनाक बात है, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है, वो एक शहीद किसी का पति बॉर्डर पर शहीद होगा और हमेशा बॉडर पर देश की सेवा करता है तभी हम सब चौन की नींद सोते हैं, जब कोई जवान बॉर्डर पर शहीद होता है तो हम सब राजनीतिक लोग बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन आज सड़कों पर वीरांगना अपना हक मांग रही है तो कोई उनसे बात करने को तैयार नहीं यह बड़ी शर्म की बात है।