पैरा एथलीट दम्पति ने करवाई आधार सीडिंग
श्रीगंगानगर, 31 अगस्त।
पैरा एथलीट दम्पति श्री शीशपाल लिम्बा और श्रीमती निशा लिम्बा ने बुधवार को अपने मतदाता पहचान पत्रा को आधार से लिंक किया। इस अवसर पर लिम्बा दम्पति ने जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग से मुलाकात भी की। उल्लेखनीय है कि लिम्बा दम्पति श्रीगंगानगर निर्वाचन विभाग का आईकन भी है। यह दम्पति अब तक विभिन्न पैरा एथलीट खेलों में 25 मेडल जीत चुके हैं। 17 से 20 अगस्त 2022 तक बेंगलुरू में आयोजित पैरा एथलीट प्रतियोगिता में श्रीमती निशा लिम्बा ने शॉटपुट में गोल्ड और डिस्कस थ्रोअर में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। लिम्बा दम्पति के मेडल देखकर जिला कलक्टर ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में होने वाले खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा सहित अन्य मौजूद रहे।