हरियाणा समाचार: हरियाणा में बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. अंबाला की हालत सबसे ज्यादा खराब है यहां का 40 प्रतिशत हिस्सा पानी से भर गया है. इसी बीच अंबाला में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज एक नाव में सवार दिखाई दिए. गृह मंत्री विज बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए निकले थे. खेतों से लेकर सड़कें तालाबों में तब्दील हो चुकी हैं. नदी-नाले सब उफान पर हैं. तबाही भरा मंजर साफ देखा जा रहा है.
यमुना का पानी गांवों में घुसा
यमुनानगर के अलावा करनाल और पानीपत के गांवों में यमुना का पानी गांवों में घुस गया है. पानीपत की गौशाला भी पानी में डूब गई है. जिससे कई गायों की मौत भी हो चुकी है. वही आज भी अंबाला, करनाल और पंचकूला जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा की जीटी रोड बेल्ट बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. 9 जिलों के करीब 600 गांव पानी से प्रभावित हैं. अंबाला के 40 प्रतिशत हिस्से में पानी भर गया है. जिसको देखते हुए अंबाला में स्कूलों की छुट्टियां 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई हैं.
अंबाला के 7 रोड बंद, कटा संपर्क
अंबाला का संपर्क कई राज्यों से कट गया है यहां की 7 मुख्य सड़कें बंद हो गई है. अंबाला-सहारनपुर, अंबाला-दिल्ली, अंबाला-जालंधर, अंबाला-चंडीगढ़, अंबाला-पंचकूला वाया बरवाला हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है. जिससे अंबाला का हिमाचल, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड से संपर्क कट चुका है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ वाहन चालकों से अपील की गई है कि वो इस हाईवे पर यात्रा ना करें.
बारिश से अब तक 9 लोगों की मौत
प्रदेश में बारिश से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. पंचकूला, करनाल, यमुनानगर और अन्य जिलों में ये मौतें हुई है. घग्गर नदी उफान पर है, घग्गर में बढ़ते जल स्तर को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया है. लगातार बारिश की वजह से राज्य की सभी नदियां खतरे के निशान सले ऊपर बह रही है.