साधुवाली में नशा मुक्ति कार्यशाला आयोजित
श्रीगंगानगर, 2 सितम्बर 2022
संभाग स्तरीय मंशा नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग व जिला पुलिस अधीक्षक श्री आनंद शर्मा के निर्देशानुसार नशामुक्ति जनजागृति कार्यशाला श्रीगंगानगर के पुलिस थाना जवाहर नगर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साधुवाली में आयोजित की गई।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता राजकीय नशा मुक्ति परामर्श एवम् उपचार केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रविकांत गोयल ने कहा कि नशे की आदत पर नियंत्राण पाना मुश्किल है, परंतु असंभव नहीं है। किसी योग्य चिकित्सक की सलाह व घर वालांे के सक्रिय सहयोग से नशा छोड़ा जा सकता है। डॉ. गोयल ने नशे के लक्षण, नशीले पदार्थों के दुष्परिणाम, नशीले पदार्थांे से बचने के उपाय से अवगत करवाते हुए नशामुक्त जीवन जीने का आह्वान किया।
शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि समाजसेवी मुनीश कुमार लड्ढा ने कहा कि गांव-गांव, शहर -शहर को नशे से बचाना है। विद्यार्थी वर्ग सैर, योग और खेलों को नियमित दिनचर्या में जोड़े। सुबह की खुली ताजा हवा में तेज गति से घूमने से शरीर में ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा में पहुंचती है। यह ऑक्सीजन श्वेत रक्त कणिकाओं व प्लाज्मा के संयोजन द्वारा लाल रक्त कणिकाओं की संख्या बढ़ाती है। खून में हिमोग्लोबिन बढ़ने से रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। योग द्वारा मानव रक्त कार्बन रहित और ऑक्सीजन से प्रतिपूरित होता है। इस अतिरिक्त ऑक्सीजन के अणु जीवन प्रवाह में रूपांतरित होकर मस्तिष्क और मेरुदंड को नवशक्ति से पुरित करते है । शरीर को प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन मिलने से खून की कमी दूर होती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य रजनी बब्बर ने कहा कि नशामुक्ति जनजागृति कार्यशाला में वैज्ञानिक अवधारणाओं पर आधारित जानकारी से विद्यार्थियों में जो नशामुक्त गांव का निर्माण करने एवम् स्वयं नशे से बचे रहने का बीज अंकुरित हुआ है, वह निश्चित रूप से भविष्य में पल्लवित भी होगा। समस्त उपयोगी जानकारियां विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य निर्माण करने में बड़ी भूमिका अदा करेंगी। विद्यार्थी नशे व अन्य बुराइयों से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षाविद् प्रोफेसर बनवारी लाल शर्मा ने कहानियों के माध्यम से नशे की बुराइयों का चित्राण करते हुए कहा कि सकारात्मक चिंतन व्यक्ति को नशे से दूर रखता है। नशामुक्त जीवन समृद्धि और विकास की ओर लेकर जाता है। कार्यशाला में सरपंच श्रीराम बरावाड़ ने भी गांव में नशाखोरी की समस्या को गंभीर समस्या बताया और कहा कि गांव में नशे का उपयोग बड़े रूप में किया जा रहा है। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मनसुख ने योग का प्रदर्शन भी किया और विद्यार्थियों को इस जीवन में अपनाने की सलाह दी ।
द्वितीय थानाधिकारी जवाहर नगर सूरजभान सिंह ने ग्रामवासियों से आह्वान किया कि जो अवैध रूप से नशा बेचते हैं, उनकी सूचनाएं सी एल जी सदस्यों, शिक्षकां, बीट कांस्टेबल, थानाधिकारी के माध्यम से साझा करंे ताकि पुलिस प्रशासन उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर सके।