माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार गंगानगर मे पौधारोपण अभियान जारी
54 एलएनपी में 102 साल की सरस्वती देवी ने किया पौधारोपण
श्रीगंगानगर, 16 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार गंगानगर जिले में पौधारोपण अभियान जारी है। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए जा रहे हैं। जिले की पदमपुर पंचायत समिति के 54 एलएनपी में 102 साल की बुजुर्ग श्रीमती सरस्वती देवी ने अपने घर के आंगन में आने वाली पीढी के लिये फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिये मिसाल पेश की।
जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय और जिला कलक्टर श्री लोकबंधु के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत इलाके को हरा-भरा करने के लिए जिले में सात लाख से भी अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिये प्रत्येक पंचायत समिति को अलग-अलग लक्ष्य दिए गए हैं। पंचायत समिति पदमपुर सहित जिले की सभी पंचायतों द्वारा राजकीय भूमि, राजकीय भवन एवं स्कूलां में निरतर वृक्षारोपण किया जा रहा है तथा लगातार इनकी देखभाल भी की जा रही है।
इसी क्रम में पदमपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 54 एलएनपी में 102 साल की श्रीमती सरस्वती देवी द्वारा घर के आंगन में वृक्षारोपण की इच्छा जाहिर करने पर संरपच श्री अमीचन्द ने फलदार पौधे जामुन की व्यवस्था की। इस पर श्रीमती सरस्वती देवी ने आज वृक्षारोपण कर आमजन को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। पौधारोपण के समय ग्राम विकास अधिकारी श्री साहबराम, श्री कमलेश गोदारा, श्री विजय बिश्नोई, श्री नरसीराम मोजूद रहे।
सीईओ श्री सिंह के अनुसार समस्त पंचायत समिति को लक्ष्य अनुरूप पौधारोपण हेतु आवश्यक निर्देश जारी किये गए हैं। साथ ही पंचायत समिति के सहायक अभियन्ता को पौधारोपण हेतु स्थान चिन्हित करने और पौधो की सार सम्भाल हेतु निर्देशित किया गया है।