इसके बाद तीन माह करना होगा इंतजार, योजना में 25 लाख का स्वास्थ्य,10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 30 अप्रैल 2023 तक पंजीकरण करवाने पर एक मई 2023 से निशुल्क उपचार का लाभ मिल सकेगा। इसके बाद पंजीकरण करवाने वाले परिवार को योजना का लाभ एक अगस्त 2023 से ही मिल पाएगा, यानी पंजीकरण के बाद तीन माह तक का इंतजार करना होगा। योजना में प्रदेश का कोई भी परिवार 850 रुपए देकर योजना से जुड़ सकता है। निशुल्क श्रेणी के परिवारों को पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है।
जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभ लेने के लिए 30 अप्रेल 2023 तक पंजीकरण करवा लें ताकि एक मई 2023 से योजना का लाभ मिल सके। इसके बाद पंजीकरण करवाने वालों को तीन माह बाद यानी एक अगस्त 2023 से लाभ मिल पाएगा। इसलिए वंचित परिवार ई-मित्रा पर 850 रुपए जमा करवाकर 30 अप्रेल तक आवश्यक रूप से चिरंजीवी योजना में पंजीकरण करवाएं। इन दिनों आयोजित हो रहे मंहगाई राहत शिविरों में भी पंजीकरण करवाया जा सकता है। जिन परिवारों की पॉलिसी 30 अप्रेल 2023 तक वैद्य है, वे भी 30 अप्रेल तक पॉलिसी रिन्यू करवाएं। जिन किसानों के पास आठ बीघा से कम कृषि भूमि हैं, वे जनआधार के जरिए ईमित्रा पर जाकर जमाबंदी सीडिंग करवाएं ताकि उनका निशुल्क पंजीकरण हो सके। इसके बाद पंजीकरण अथवा पॉलिसी रिन्यू करवाने पर पंजीकृत परिवार को तीन माह बाद ही लाभ मिल सकेगा। जो परिवार अब पंजीकरण करवाएंगे उन्हें 25 लाख रुपए स्वास्थ्य बीमा कवर के साथ ही दस लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा योजना का लाभ भी कवर होगा। साथ ही राज्य सरकार की ओर से जल्द ही स्मार्ट फोन भी दिए जाएंगे। योजना से संबंधित एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित अन्य अपडेट्स के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आईईसी श्रीगंगानगर पर जानकारी हासिल कर सकते हैं। जो परिवार निशुल्क श्रेणी में आते हैं, उन्हें किसी तरह के पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है।