राज्य सरकार के निर्देशानुसार करें आमजन की समस्याओं का निस्तारण
-फूसेवाला रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने समस्याएं सुनकर अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश
श्रीगंगानगर, 24 जुलाई। श्रीकरनपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 2 एम फूसेवाला में बुधवार को रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने आमजन की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान 25 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए।
फूसेवाला में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा सिंचाई पानी उपलब्ध करवाने, सिंचाई खालों का निर्माण, विधुत खम्बों की मरम्मत, पेयजल पाइप लाइन बिछवाने सहित अन्य परिवाद दिए गए। जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर इन प्रकरणों की जांच कर ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल में सिंचाई खालों का निर्माण और सिंचाई पानी की उपलब्धता की मांग पर जिला कलक्टर ने जल संसाधन विभाग, भारतमाला सड़क निर्माण के दौरान पानी निकासी की व्यवस्था के लिए पीडब्ल्यूडी, नामांतरण के लिए तहसीलदार, दिव्यांग परिवादी को स्कूटी योजना का लाभ दिलवाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कम वोल्टेज और विद्युत खम्बों की मरम्मत के लिए डिस्कॉम, पशु चिकित्सालय में चिकित्सक की नियुक्ति के लिए पशुपालन विभाग और पेयजल पाइपलाइन बिछवाने की मांग पर कार्रवाई के लिए पीएचईडी अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें।
रात्रि चौपाल में जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह, प्रोबेशनर आईएएस श्री रजत यादव, एसडीएम श्री श्योराम, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंघला, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नरेश गुप्ता, श्री पन्नालाल कड़ेला, श्री विक्रम सिंह, तहसीलदार श्री सुभाष शर्मा, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।