
इन रास्तों से रहेगी आवाजाही
श्रीगंगानगर से आने वाले यात्री वाया चूनावढ़, घुदुवाला या 13 बीबी-दो सीसी होकर आ सकते हैं। पदमपुर,रायसिंह नगर, गजसिंहपुर, रिडमलसर से आने वाले यात्री डीडी हैड होते हुए वाया पांच एनएन व पांच सीसी होकर आ सकते हैंं। श्रीकरणपुर व केसरीसिंहपुर से आने वाले यात्री वाया पांच एनएन होकर आ सकते है। गोलूवाला, सीसी हैड से आने वाले यात्री वाया 17 बीबी होकर आ-जा सकते है । यात्रियों के आने-जाने के यही रास्ते रहेंगे। मेले में जिले भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। जिले के लोगों में मंदिर को लेकर बड़ी आस्था है। ऐसे में मेले को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं।

इन रास्तों से रहेगी आवाजाही
श्रीगंगानगर से आने वाले यात्री वाया चूनावढ़, घुदुवाला या 13 बीबी-दो सीसी होकर आ सकते हैं। पदमपुर,रायसिंह नगर, गजसिंहपुर, रिडमलसर से आने वाले यात्री डीडी हैड होते हुए वाया पांच एनएन व पांच सीसी होकर आ सकते हैंं। श्रीकरणपुर व केसरीसिंहपुर से आने वाले यात्री वाया पांच एनएन होकर आ सकते है। गोलूवाला, सीसी हैड से आने वाले यात्री वाया 17 बीबी होकर आ-जा सकते है । यात्रियों के आने-जाने के यही रास्ते रहेंगे। मेले में जिले भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। जिले के लोगों में मंदिर को लेकर बड़ी आस्था है। ऐसे में मेले को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं।
इस बारे में एसडीएम पवन कुमार सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मंदिर परिसर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंदिर मैनेजमेंट के सैक्रेट्री गोपी राम बागड़िया व मेला अध्यक्ष पूरण सिंह चौहान ने प्रशासन को जानकारी दी।