नगर परिषद के पूर्व उपसभापति व भाजपा नेता अजय दावड़ा”लक्की” की माता स्व.श्रीमती कमलेश दावड़ा(धर्मपत्नी श्री जगदीश दावड़ा) की रस्म पगड़ी 19 मार्च को, दोपहर 12:00 से 1:00 बजे होगी संपन्न।
स्थान-रतन रिसोर्ट,गगन पथ, नटराज स्वीट्स के सामने, श्रीगंगानगर
अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि, नगर परिषद के पूर्व उपसभापति व भाजपा नेता अजय दावड़ा”लक्की” की माता श्रीमती कमलेश दावड़ा का देहावसान विगत दिन हो गया था। दिवंगत आत्मा की शांति व मोक्ष कामना हेतु, रस्म पगड़ी/श्रद्धांजलि सभा 19 मार्च को दोपहर 12:00 से 1:00 बजे, रतन रिसोर्ट( गगन पथ, नटराज स्वीट्स के सामने, श्रीगंगानगर ) में संपन्न होगी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देवे व सभी परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करे।