17मार्च 2023, श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर जिले में नशे का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से पाकिस्तान से भी ड्रोन के माध्यम से, नशीली वस्तुओं के मिलने की सूचना प्राप्त होती रहती हैं।
नशा,नाश की जड़ है इस ध्येय वाक्य के साथ, युवा पीढ़ी को नशे के गर्त से बचाने हेतु ,तपोवन ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल के नेतृत्व में, नशे के विरुद्ध जन जागरूकता के अंतर्गत, 16 मार्च से नशा विरोधी वेन का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने इस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वैन के माध्यम से नशे के विरुद्ध टैली फिल्म का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। जिससे आमजन नशे से दूर रहे।
श्रीगंगानगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर यह वैन जाएगी और आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करेगी। आमजन को नशे के दुष्प्रभावों पर बनी टेलीफिल्म दिखाई जाएगी। इस अवसर पर एडीएम हरीतिमा, एडीएम प्रशासन
उम्मेद सिंह रतनू, समाज कल्याण सुमेर बोरड़, तपोवन नशामुक्ति अधिकारी नरेश बारोठिया, तपोवन संस्थान के सचिव संदीप कटारिया, नशामुक्ति संस्थान अध्यक्ष कैलाश सुनील अग्रवाल, एडवोकेट रजत
मित्तल, ब्लड बैंक अध्यक्ष उदयपाल स्वामी, केपी योगी, दीपक सेतिया,
झाझड़िया, तपोवन ट्रस्ट सचिव संजय बैद उपस्थित थे
संवाददाता: हेम सिंह भाटी