*घर-ज़मीन-जीने एवं जनतांत्रिक अधिकार लेने के लिए खाट सत्याग्रहियों ने यूआईटी पर लगाया मोर्चा ।*
श्रीगंगानगर
आंदोलनकारी बेघरों को घर-ज़मीन देने के संबंध में राज्य सरकार एवं आईडीपी आंदोलनकारियों के बीच 25 अप्रैल को बनी जयपुर सहमति को लागू करके गौतम बुध नगर में उनके लिए जगह रिजर्व कर इन गरीब बेघरों को बसाने की बात पर आज खाट सत्याग्रही गौतम बुद्ध नगर पड़ाव से बरसती बारिश में भी यूआईटी पर आ गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया । वे लोग सरकार से अपनी सहमति निभाने की मांग करते हुए घर-ज़मीन-जीने एवं जनतांत्रिक अधिकार कानूनी एवं व्यावहारिक रूप में मिलने तक मजबूती से खाट सत्याग्रह जारी रखने का एलान कर रहे थे । यह प्रदर्शन शाम करीब 3 से 4.30 बजे के बीच हुआ ।
इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने यूआईटी सचिव मुकेश बारठ को प्रमुख शासन सचिव , नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय हेतु मांग पत्र सौंपा एवं स्थानीय स्तर की मांगों पर कार्यवाहियों का स्टेट्स जानना चाहा । इस सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में आईडीपी नेता एडवोकेट राजेश भारत , तहसील अध्यक्ष विद्या देवी , गीता देवी , कविता , सुशील अग्रवाल , करमचंद और प्रेम कुमार शामिल थे ।
आईडीपी प्रतिनिधिमंडल को जानकारी देते हुए यूआईटी सचिव ने बताया कि उनकी स्थानीय स्तर की मांगे शीघ्र पूरी करने जा रहे हैं । जिला चिकित्सालय में नए आईसीयू और ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन शुरू करने के बाबत उन्होंने जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह चौहान से मौके पर जानकारी लेकर बताया कि यह दोनों कार्य चल रहे हैं और 20-25 दिन में पूरे होते ही दोनों इकाइयां आम जनता के लिए शुरू हो जाएंगी । सद्भावना नगर मेन रोड को मास्टर प्लान मुताबिक बनाने का काम भी शीघ्र शुरू हो जाएगा । बेघरों की मांग उन्होंने तुरंत जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रमुख शासन सचिव को भिजवाने का विश्वास दिलवाया । इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में खाट सत्याग्रही जुटे एवं यूआईटी समक्ष एक संक्षिप्त सभा भी हुई , जिसे अनेक आईडीपी पहलकर्त्ताओं ने संबोधित किया ।
विज्ञापन