हुड़दंग मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई होली व धुलंडी पर शहर में रहेंगे पुलिस के पुख्ता इंतजाम गंगानगर
- होली व धुलंडी के क मौके पर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। होली व धुलंडी पर शहर में करीब तीन सौ जवानों को तैनात किया गया। इसके अलावा अन्य सर्किल में भी थाना प्रभारियों को निगरानी व गश्त के निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह ने बताया कि होली व धुलंडी पर शहर व जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए है। शहर में करीब तीन सौ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।इसमें पूरे शहर में गश्त, फिक्स पिकेट बाइक गश्त, सादा कपड़ों में
जवानों को तैनात किया गया है। इसमें थानों का जाब्ता, पुलिस लाइन से पुलिस जाब्ता, आरएसी के जवान तैनात किए गए हैं।जिले में सीमा इलाके के रास्तों पर नाकाबंदी भी की जाएगी।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर होगी कार्रवाई अधिकारियों ने बताया कि होली व धुलंडी पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने, हुडदंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जुआ-सट्टा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। जिले के सभी सर्किल में पुलिस तैनात रहेगी: शहर के अलावा जिले के सभी सर्किल सर्किल के सीओ व थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाके में होली व धुलंडी पर प्रभावी गश्त करने, नाकाबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल करने, जुआ-सट्टा के खिलाफ धरपकड़तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों या हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।