सामूहिक गायन में विद्यार्थियों ने दिखाया देशभक्ति का जज़्बा
आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ आयोजन
श्री गंगानगर, 12 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को जिला, ब्लॉक स्तर तथा सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में सुबह 10ः15 बजे से एक साथ 6 देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन किया गया। राजस्थान सरकार के इस कार्यक्रम में सरकारी व निजी विद्यालयों के 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति का जज्बा दिखाया।
जिला मुख्यालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. हरीतिमा, नगरपरिषद अध्यक्ष श्रीमती करुणा चांडक, एडिशनल एसपी श्री जय सिंह तंवर, श्री ओम प्रकाश चौधरी और सीडीईओ श्री गिरजेशकांत शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। सुबह 10ः15 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय नंबर 4 की छात्राओं ने 6 देशभक्ति गीतों का गायन किया।
सीडीईओ श्री शर्मा ने बताया कि युवा पीढ़ी में देश भक्ति का भाव संचार करने के लिए तथा आजादी की महत्ता को समझाने के लिए कार्यक्रम को राष्ट्रभक्ति के उत्सव के तौर पर मनाया गया। सामूहिक रूप से सुबह 10.15 बजे से 10.40 बजे तक विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत वंदेमातरम, सारे जहां से अच्छा, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, झंडा ऊंचा रहे हमारा, हम होंगे कामयाब एक दिन की प्रस्तुति दी। अंत में विद्यार्थियों ने ‘‘राष्ट्रगान‘‘ का गायन किया।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती रीना छिंपा, विधुत विभाग के एसई श्री लाभ सिंह मान, पीएमओ डॉ. बलदेवसिंह चौहान, श्री लेखराज खत्राी, श्री अरविंदर सिंह, राउमाबावि की प्रधानाचार्य श्रीमती लाजवंती शर्मा और सेवानिवृत्त सीडीईओ श्री हंसराज यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
— विज्ञापन—