उपसरपंच पद हेतु 1 जुलाई 2024 को निर्वाचन करवाया जायेगा
श्रीगंगानगर, 26 जून। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार पंचायत उप चुनाव जून-जुलाई 2024 में करवाने हेतु कार्यक्रम घोषित किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार पंचायत समिति सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत बीरमाना के वार्ड संख्या 08 के लिये 30 जून 2024 को निर्वाचन करवाया जायेगा। इसी क्रम में पंचायत समिति पदमपुर की ग्राम पंचायत 06 आरबी (जलौकी) के उपसरपंच पद हेतु 1 जुलाई 2024 को निर्वाचन करवाया जायेगा।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री लोकबंधु ने बताया कि पंचायत समिति सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत बीरमाना के वार्ड संख्या 08 के लिये 29 जून 2024 को दोपहर बाद से मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने तक संबंधित मतदान केन्द्र तथा पंचायत समिति पदमपुर की ग्राम पंचायत 06 आरबी (जलौकी) के उपसरपंच पद हेतु 30 जून 2024 को दोपहर बाद से मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने तक पंचायत भवन ग्राम पंचायत 06 आरबी (जलौकी) का अधिग्रहण किया जाता है। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं संस्था प्रधान आदेश की पालना सुनिश्चित करें।