श्रीगंगानगर/चंडीगढ़
02अगस्त 2022
आज गंगनहर चेयरमैन हरविंदर गिल व जीकेएस टीम ने चंडीगढ़ में बीबीएमबी चेयरमैन संजय श्रीवास्तव से राजस्थान के नहरी पानी व अन्य निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की ।
1. 0 से 45 आरडी पुरानी बीकानेर कैनाल को साफ करवाया जाए ताकि बरसाती समय में पाकिस्तान जाते हुए पानी को रोककर राजस्थान व पंजाब को दिया जा सके ।
2. सभी हैड का कंट्रोल पंजाब के पास है इसलिए आर डी 45 से गंगनहर में लगातार पानी का उतार-चढाव बना रहता है यानी पंजाब द्वारा लगातार पानी कम किया जाता है जिससे गंगनहर का रेगुलेशन बिगड़ जाता है, बीबीएमबी चेयरमैन को विनती की गई कि आरडी 45 से हो रहे इस उतार-चढ़ाव को रुकवाया जाए ।
3. गंगनहर में पंजाब क्षेत्र में लगातार पाईप लगाकर पानी चोरी किया जाता है और हमारे शेयर का माप आरडी 45 पर किया जाता है, जबकि गंगानगर खखां हैड तक आते-आते गंगनहर में 500 क्यूसेक तक लॉसेज हो जाता है परन्तु हमारा शेयर आरडी 45 के अनुसार गिना जाता है, बीबीएमबी चेयरमैन को अनुरोध किया गया कि हमारे शेयर का माप राजस्थान सीमा में खखां हैड पर करवाया जाए ।
4. बीबीएमबी मे राजस्थान को स्थाई सदस्यता दी जाए ।
5. आईजीएनपी पुनर्निर्माण की बंदी के समय भाखड़ा नहर को सरहिंद नहर के रास्ते पानी दिया जाए ताकि भाखड़ा क्षेत्र में खरीफ की बुवाई हो सके ।
6. पौंग डैम को उसकी क्षमता अनुसार 1400 फीट तक पूरा भरा जाए ।
7. आईजीएनपी मे बंदी के कारण पिछले तीन साल से खरीफ की बुवाई नहीं हो पाती, रबी की बुवाई व पकाव के लिए आईजीएनपी रेगुलेशन को तीन में से एक समूह चलाकर ही पूरा पानी दिया जा सकता है, लेकिन रबी की फसल के समय आईजीएनपी नहर में पानी कम कर दिया जाता है, बीबीएमबी चेयरमैन से अनुरोध किया गया कि रबी की फसल के समय आईजीएनपी नहर को पूरा पानी दिया जाए ।
8. शारदा, यमुना लिंक चैनल के प्रोजैक्ट को पूरा किया जाए ताकि इस लिंक चैनल के पानी को पंजाब, राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली को दिया जा सके ।
उपरोक्त सभी मांगों का बीबीएमबी चेयरमैन को लिखित ज्ञापन सौंपा । बीबीएमबी चेयरमैन ने अपने ऑफिस में जीकेएस टीम से 40 हर मुद्दे पर खुलकर बातचीत की व उपरोक्त सभी मुद्दों को हल करवाने का आश्वासन दिया ।
जीकेएस टीम पिछले दिनों केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को मिली थी, गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उस समय बीबीएमबी चेयरमैन को फोन कर जीकेएस टीम को मिलकर उपरोक्त मुद्दों पर चर्चा करने का आदेश दिया था । उसी क्रम में बीबीएमबी चेयरमैन से आज मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया, उनसे मिलकर ज्ञापन देने व चर्चा करने वाली जीकेएस टीम में संयोजक रणजीत सिंह राजू, प्रवक्ता संतवीर सिंह मोहनपुरा, चेयरमैन हरविंदर सिंह गिल, चूनावढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार सहारण, जीजी नहर अध्यक्ष लाभ सिंह, सतविंदर सिंह 3 डीडी, ओंकार सिंह ढिल्लों शामिल रहे ।
-
विज्ञापन