होली पर डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध
होली पर डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध
श्रीगंगानगर: कलक्ट्रेट स्थित वीसी सभागार में बुधवार को संभागीय आयुक्त निरज के. पवन ने संभाग के अधिकारियों को होली त्यौहार के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ शांति समिति की बैठक समय-समय पर आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि त्यौहार पर डीजे का पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। नशा, तस्करी वह अवैध खनन को रोकने के लिए विशेष टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष रूप से नजर रखी जाएं।
जिन गांवों में चिकित्सालय की सुविधा नहीं है, ऐसे स्थानों पर संचालित मेडिकल स्टोर
पर विशेष निगरानी रखी जाए। जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि नशा रोकने हेतु शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शान्ति समिति की बैठक समय-समय पर की जा रही है।
सरकार द्वारा संचालित नशामुक्ति केन्द्र द्वारा भी शिक्षण संस्थानों में शिविर लगाकर बच्चों को नशे की बुराईयों से सतर्क किया जा रहा है। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, एडीएम सतर्कता उमेद सिंह रतनु, सीएमएचओ डॉ मनमोहन, गिरिराज प्रसाद मीणा, विजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे
हेम सिंह भाटी