वर्ष 2024-25 की 49.04 लाख रूपये की जिला वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन
नई तकनीकी से कृषकों को करें लाभान्वितः जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर, 26 जुलाई। कृषि उन्नति योजना के कृषि विस्तार पर उप मिशन आत्मा योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्य योजना हेतु जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष (आत्मा) श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आत्मा शाषी परिषद की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कृषि योजनाओं का लाभ पात्र किसानों को मिले, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कृषि से संबंधित नवाचारों की जानकारी किसानों को दी जाये। किसानों की कार्य प्रगति में जो भी समस्याएं आये, उनका निस्तारण करें। मिशन आत्मा योजना के अंतर्गत जो भी लक्ष्य दिया गया है, उसको समय रहते पूर्ण करे। फसलों को लेकर जो कार्यशाला की जाती है, उनमें कार्यशाला के साथ-साथ फसलों का बीमा अधिक से अधिक किसानों का करवाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने कहा कि पशुओं का टीकाकरण समय पर हो और समय-समय पर पशुओं के विभिन्न रोगों की जांच की जाये।
उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) डॉ. विनोद सिंह गौतम ने सभी सदस्यों का बैठक में कैफटेरिया गतिविधिवार जैसे कृषक प्रशिक्षण, भ्रमण, उन्नत फसल पद्धति पर आधारित प्रदर्शन, कृषक हित समूह व महिला खाद्य सुरक्षा समूह गठन व क्षमता निर्माण, कृषक पुरस्कार, किसान मेला, कृषक वैज्ञानिक संवाद, संयुक्त भ्रमण, किसान दिवस, फार्म स्कूल व नवाचार प्रदर्शन के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उपस्थित सदस्यों से चर्चा की।
जिला कलक्टर ने आत्मा योजना के सभी कैफेटेरिया पर विस्तृत चर्चा करते हुये समसामयिक परामर्श देकर कृषकों को आर्थिक प्रबन्धन तकनीक द्वारा अत्याधुनिक तरीके से उत्पादन लागत कम करवाने एवं उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिये तथा भ्रमण व प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कृषकों का फीड बैक लेकर भ्रमण व प्रशिक्षण को और अधिक उपयोगी बनाने के निर्देश दिए। सभी संबंधित विभाग कृषि, उद्यान, पशुपालन, कृषि विपणन इत्यादि विभागों को भी आत्मा योजना से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए एवं जिले की स्थानीय जलवायु परिस्थितियों के अनुसार नवाचार अपनाने हेतु कृषकों को प्रेरित करने के निर्देश दिये। सभी सदस्यों से विचार-विमर्श एवं चर्चा कर वर्ष 2024-25 की रूपये 49.04 लाख की जिला वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया।
बैठक में आत्मा कृषि एवं कृषि से संबद्ध विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों, उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) डॉ. विनोद सिंह गौतम, उप निदेशक कृषि एटीसी करणपुर श्री सुरेन्द्र सिंह, कृषि अधिकारी उद्यान श्री राजेन्द्र प्रसाद नैण, सहायक कृषि अधिकारी श्री राजवीर, डीडीएम नाबार्ड श्री अमरजीत, श्री राजेन्द्र कुमार, डॉ. मैना कुमारी, डॉ. मनीष कुमार, श्री राहुल शर्मा, डॉ0 अरविन्द मित्तल, श्री बसंत सिंह, श्री सुखविन्द्रर सिंह, श्री दिनेश कुमार जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।