लॉयन्स क्लब विकास ने ‘चार्टर डे’ अनूठे अंदाज में मनाया
स्वच्छता एवं पदस्थापना दिवस पर स्वच्छता कर्मवीरों का किया सम्मान
श्रीगंगानगर, 18 सितम्बर 2022:
विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल 3233-ई-1 रीजन-9 टयुलिप जोन-3 से सम्बद्ध लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर ‘विकास’ द्वारा ‘चार्टर डे’ अनूठे अंदाज में मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक उम्मेद सिंह व राजेश चावला ने बताया कि स्वच्छता एवं पदस्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भगत सिंह चौक स्थित फायरब्रिगेड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता कर्मवीरों का सम्मान किया गया।
सर्वप्रथम अध्यक्ष लॉयन डॉ. ब्रह्म भाटिया ने सबका स्वागत-अभिनंदन किया तथा सफाई कर्मचारियों द्वारा की जा रही सेवाओं की मुक्तकंठ से सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि सफाईकर्मियों द्वारा विकट परिस्थितियों में भी शहर की साफ-सफाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है तथा प्रतिदिन पूरे शहर की सड़क़ों-पार्कों व नालियों की साफ-सफाई, ट्रेक्टर-ट्रॉली द्वारा कूड़ा-कचरा उठाने, बरसात के दिनों में पानी की निकासी करने, बड़े नालों की सफाई करने आदि कार्यों द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा रहा है, जिसके लिए समस्त सफाईकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए, उन्हें साधुवाद दिया
इस मौके पर 22 सफाईकर्मियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए फूलमाला पहनाकर, प्रशस्ति-पत्र, मिठाई एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
सीएमडी लॉयन विनोद सेठी ने बताया कि प्रांतपाल लॉयन रोशन सेठी द्वारा घोषित प्रांतीय कार्यक्रम विश्व स्वच्छता के तहत उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता कर्मवीरों के साथ केक काटकर लॉयन्स क्लब का ‘चार्टर डे’ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम में नगर परिषद फायर ऑफिसर गौतम लाल, रीजन चेयरमैन व चार्टर अध्यक्ष लॉयन प्रेम चुघ, जोन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन अमित मय्यर, रीजन सचिव लॉयन रवि कटारिया, पार्षद बंटी वाल्मीकि, क्लब सचिव लॉयन अशोक कोठारी, कोषाध्यक्ष लॉयन प्रदीप अरोड़ा, चार्टर सदस्य, सीएमडी व पूर्व रीजन चेयरमैन लॉयन विनोद कुमार सेठी, रीजन एडमिनिस्ट्रेशन पूर्व जोन चेयरमैन लॉयन पारूल भाटिया, पूर्व अध्यक्ष लॉयन लवीना वर्मा, पूर्व अध्यक्ष लॉयन सतीश चावला, लॉयन भीम-जागृति ईशपुन्यानी, लॉयन मनोज आर्य, लॉयन विकास खुराना, लॉयन अजय डोडा, लॉयन जीएस ग्रोवर ‘दीपू’ विशेष रूप से मौजूद रहे। सफल मंच संचालन लॉयन पारूल भाटिया द्वारा किया गया।
लॉयन विनोद सेठी
सीएमडी
लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास
मो.नं. 94140-88214
पॉलिटिकल क्रिएशन हाउस में समाचार व विज्ञापन भेजने हेतु संपर्क करें-96497-91417