पाक की तरफ से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन उठाने आए थे दोनों
भारत-पाक अनूपगढ। अंतरराष्ट्रीय बोर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से हेरोइन भेजने का सिलसिला लगातार जारी है।
लेकिन बीएसएफ जवानों की सजगता के चलते तस्करों के प्रयास हर बार विफल होते जा रहे है। मंगलवार को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घड़साना क्षेत्र में बीएसएफ की 127 वाहिनी के जवानों ने 2 तस्करों को पकड़ा है। इधर पुलिस ने भी मंडी घड़साना के एक होटल से तस्करों के 2 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार,क्षेत्र सीमा चौकी के पिल्लर संख्या 380 के पास, ड्रोन से 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन पाकिस्तान की तरफ से फेंकी गई थी। जिसे फाजिल्का पंजाब क्षेत्र से आए 2 तस्कर उठाकर भागने लगे। इसी दौरान बीएसएफ के जवानों ने दोनों युवकों को हेरोइन समेत पकड़ लिया।
सुबह लगभग 430 बजे सीमा चौकी पर तैनात जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जिस पर जवानों ने कुछ राउंड फायरिंग की। ड्रोन हेरोइन की खेप भारतीय सीमा में गिराकर वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। इस मामले की सूचना मिलने पर सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, समादेष्टा अभिताभ पंवार, अनूपगढ पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सिहाग, घड़साना थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी समेत बीएसएफ के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले
की जानकारी ली। डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बीएसएफ की जी ब्रांच को तस्करी की पहले से
सूचना थी। जिस कारण 15-20 दिनों से नजर रखे हुए थे। साथ ही कंसाइनमेंट लेने आने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी थी। ऐसे में जी ब्रांच मौके की तलाश में थी। आज सुबह जो ऑपरेशन हुआ है, इसकी जानकारी भी जी ब्रांच और बीएसएफ के पास थी। डीआईजी ने बताया कि बीएसएफ को जानकारी मिली थी कि
तस्कर गांव में आए हुए हैं, ऐसे में जी ब्रांच और बीएसएफ सतर्क थी । उन्होंने बताया कि जैसे ही आज सुबह पाकिस्तान की ओर से ड्रोन ने बॉर्डर क्रॉस किया तो मौके पर तैनात बीएसएफ के जवान हैड कांस्टेबल मनोज कुमार और संदन नाजर ने ड्रोन
पर फायरिंग की। ऑपरेशन प्लानिंग के तहत फायरिंग की आवाज सुन पीछे से जी ब्रांच भी अलर्ट हो गई। इसी दौरान कंसाइनमेंट लेने वाले तस्कर जैसे ही हेरोइन उठाने लगे तो
बीएसएफ के जवानों ने तस्करों पर फायर किया और दोनों को हेरोइन समेत दबोच लिया। डीआईजी राठौड़ ने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में अपने आप को फाजिल्का बड़ीवाल निवासी नाम संदीप पुत्र कृष्णलाल और फाजिल्का की काशीराम कॉलोनी निवासी रिंकू उर्फ हरजिंद्र सिंह पुत्र हरभजन सिंहबताया | राठौड़ ने पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने इन तस्करों के दो अन्य साथियों को घड़साना मंडी के एक होटल से पकड़ा है जो कि पुलिस और बीएसएफ की बहुत बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए दोनों तस्करों को एनसीबी के हवाले किया जाएगा क्योंकि एनसीबी कहीं भी जाकर जांच कर सकती है। पहले भी पकड़ी थी 300 करोड़ की हेरोइन डीआईजी राठौड़ ने बीएसएफ की कामयाबी पर गर्व करते हुए कहा कि जिस तरह 300 करोड़ की हेरोइन पहले भी इस क्षेत्र में पकड़ी थी, उसमें एन सी बी ने जांच
की थी और अंतरराष्ट्रीय सीमा…8 लोगों पर कोर्ट में केस चल रहा है। उन्होंने कहा कि तस्करों के खिलाफ क्षेत्र में रोज कार्रवाई हो रही है, लेकिन हम चाहते थे कि तस्कर पकडे जाएं, ऐसा प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा था । ताकि श्रीगंगानगर, बीकानेर क्षेत्र को तस्करी के मामले में पंजाब जैसा नहीं बनने दिया जाए। उन्होंने बताया कि तस्करों से बरामद हुई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत अनुमानित रूप से लगभग 10 से 12 करोड़ रुपए है। वहीं पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग
ने बताया कि बीएसएफ से सूचना मिलने पर घड़साना क्षेत्र में भी सर्च अभियान चलाया गया और होटलों की तलाशी ली गई। इस दौरान घड़साना के सेकंड होम होटल से दो लोगों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है ।