टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला कल रात भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने विरोधियों के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की और 17 साल के सूखे को खत्म किया। बारबाडोस में शनिवार को फाइनल में अजेय टीमों की भिड़ंत हुई। इससे पहले 17 वर्षों में किसी टी20 विश्व कप में कभी ऐसा नहीं हुआ था। वहीं, पिछली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए चैंपियन बनने वाली टीम भी भारत ही है
टी20 विश्व कप के इतिहास में भारतीय टीम ने सात नॉकआउट मैच खेले। इनमें चार में उन्हें जीत मिली जबकि तीन में करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका नॉकआउट मैच में पहली बार जीत हासिल कर फाइनल में पहुंची है। उन्होंने अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की है। हम आपको भारतीय टीम का टी20 विश्व कप में रिकॉर्ड बता रहे हैं। आइये जानते हैं
टी20 विश्व कप 2007 में भारत ने जीता खिताब
भारत ने टी20 विश्व कप 2007 में खिताब जीता था। उन्होंने पाकिस्तान को पांच रनों से हराया था। भारत ने गौतम गंभीर की 75 रनों की पारी की बदौलत 157 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान 152 रन ही बना सकी थी। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अपना पहला टी20 विश्व कप खिताब हासिल किया था।
टी20 विश्व कप 2009 में ग्रुप स्टेज से बाहर हुई टीम इंडिया
अगले टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्हें ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने पड़ा था। दिलचस्प बात यह है कि नॉटिंघम में खेले गए अपने आखिरी मैच में भारत को दक्षिण अफ्रीका ने हराया था। विरोधियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 130 रन बनाए थे। जवाब में भारत आठ विकेट पर सिर्फ 118 रन बना सका था। दक्षिण अफ्रीका ने यह मुकाबला 12 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
टी20 विश्व कप 2010 में ग्रुप स्टेज से बाहर हुआ भारत
टी20 विश्व कप 2010 में भी भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया था। उन्हें श्रीलंका के हाथों पांच विकेट से हार मिली थी, जिसके कारण टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। भारत ने सुरेश रैना की 63 रनों की दमदार पारी की बदौलत पांच विकेट पर 163 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने पांच विकेट पर 167 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया था। इस मैच में भारत के लिए विनय कुमार (2) और आशीष नेहरा (1) के अलावा कोई गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया था।
टी20 विश्व कप 2012 में भी ग्रुप स्टेज से बाहर हुआ था भारत
वनडे विश्व कप 2011 का खिताब जीतने के बाद भारत टी20 विश्व कप 2012 में खेलने उतरी थी। हालांकि, उनका यह अभियान ग्रुप स्टेज पर ही समाप्त हो गया था। कोलंबो में खेले गए 24वें मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एक रन से हराया था। हालांकि, खराब नेट रनरेट की वजह से वह क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।
टी20 विश्व कप 2014 में रनर-अप रही थी टीम इंडिया
महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टी20 विश्व कप 2014 में खेलने उतरी भारतीय टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। हालांकि, श्रीलंका ने उन्हें खिताबी मैच में छह विकेट से हराया था। मीरपुर में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने चार विकेट पर 130 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने 17.5 ओवर में चार विकेट पर 134 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था।
टी20 विश्व कप 2016 में सेमीफाइनल से बाहर हुई थी भारतीय टीम
टी20 विश्व कप 2016 की मेजबानी भारत ने की थी। ग्रुप स्टेज पर शानदार प्रदर्शन के बाद टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। हालांकि, वेस्टइंडीज ने उन्हें नॉकआउट मैच में हराकर उनका अभियानखत्म कर दिया था। वानखेड़े में खेले गए इस मैच में भारत ने 193 रनों का लक्ष्य तैयार किया था जिसे वेस्टइंडीज ने दो गेंदों के शेष रहते हासिल कर लिया था। वेस्टइंडीज की इस मैच में सात विकेट से जीत हुई थी।
टी20 विश्व कप 2021 में ग्रुप स्टेज से बाहर हुआ था भारत
टी20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा था। टूर्नामेंट के 42वें मैच में उन्होंने नामीबिया के खिलाफ नौ विकेट से आखिरी जीत दर्ज की थी। हालांकि, उनके खाते में सिर्फ छह ही अंक थे जिसकी वजह से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने ग्रुप 2 से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था।
टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल से बाहर हुई थी टीम
टी20 विश्व कप 2022 में ग्रुप स्टेज पर शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची थी। एडीलेड में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में उन्हें इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया था और टीम बाहर हो गई थी। हाल ही में भारत ने मौजूदा टूर्नामेंट में इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से हराकर पिछली हार का बदला लिया था।
टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत की जीत
भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। भारत ने इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं, भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता है। 13 साल बाद कोई विश्व कप जीता है। 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था।