श्रीगंगानगर मेडिकल कॉलेज का सपना हुआ साकार
100 सीटों को मिली मंजूरी
इसी वर्ष से प्रारंभ होंगी कक्षाएं
श्रीगंगानगर: 5 अगस्त 2022
श्रीगंगानगर निवासियों का बरसों पुराना सपना साकार हो गया है।दूरभाष से मिली जानकारी के अनुसार, श्री गंगानगर मेडिकल कॉलेज के लिए 100 सीटों की मंजूरी मिल गई है,कक्षायें भी इसी वर्ष प्रारंभ होगी। एनएमसी की संपूर्ण जांच में मेडिकल कॉलेज श्रीगंगानगर गुणवत्ता मापदंडों पर खरा उतरा है, इसी के परिणाम स्वरूप राजस्थान के 4 मेडिकल कॉलेज जो निर्माणाधीन हैं, उनमें सर्वप्रथम श्रीगंगानगर मेडिकल कॉलेज को 100 सीटें उपलब्ध करवाई गई हैं।
शायद वह दिन अब सदियों के मेहमान बन जाएंगे,जब किसी भी मरीज की गंभीर स्थिति में, चिकित्सक मजबूरीवश कह देते हैं, कि इस मरीज़ की जान बचाने हेतु आप इसे बीकानेर, जयपुर, चंडीगढ़ ले जाइए। उम्मीद है मेडिकल कॉलेज श्री गंगानगर में, विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस उपलब्धि के लिए समस्त श्रीगंगानगर निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।आभार राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत का व आदरणीय चिकित्सा मंत्री का
विशेष आभार हमारे श्रीगंगानगर के जननायक विधायक राजकुमार जी गौड़ का,जिन्होंने अनेक बाधाओं के बावजूद, जनहित को सर्वोपरि रखते हुए, मेडिकल कॉलेज निर्माण के स्वपन को साकार करने में अहम भूमिका निभाई है।
विज्ञापन