‘‘हर रविवार 30 मिनट मलेरिया, डेंगू पर वार‘‘ के तहत ली शपथ

श्रीगंगानगर, 5 अगस्त। जिले में मौसमी बीमारियों (मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया) को लेकर आगामी रविवार 7 अगस्त 2022 से ‘‘हर रविवार 30 मिनट मलेरिया, डेंगू पर वार‘‘ अभियान शुरू किया जाएगा। युद्ध स्तर पर प्रारंभ होने वाला यह अभियान एक महीने तक लगातार चलेगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियां की जाएंगी। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सभी कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अभियान में सहयोग देने की शपथ ली।
एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा ने सभी कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलवाई कि ‘‘प्रत्येक रविवार प्रातः 8 से 8.30 बजे तक अपने घरों में कूलर, टंकी, परिण्डे, फ्रिज, ट्र, फूलदान आदि को रगड़ कर साफ करूंगा/करूंगी। छत पर रखे कबाड़ को हटायेंगे। घरों के आसपास पानी एकत्रा नहीं होने देंगे। मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया नियंत्राण में अपना सहयोग देंगे।‘‘
उल्लेखनीय है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के शासन सचिव द्वारा जारी निर्देश की पालना में गंगानगर जिले में वर्षा के बाद होने वाली मौसमी बीमारियों (मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया) की रोकथाम में सोर्स रिडक्शन कार्यक्रम में गतिशीलता देने के लिये अगस्त माह में अभियान ‘‘हर रविवार 30 मिनट मलेरिया, डेंगू पर वार‘‘ चलाया जायेगा। इसके तहत आमजन को जागरूक किया जायेगा कि 7 अगस्त से लेकर प्रत्येक रविवार को सुबह 8 से 8.30 बजे तक परिवार के प्रत्येक सदस्य घर में रखे गमले की ट्रे, परिण्डे, कूलर, फ्रिज की ट्रे, पानी की टंकी इत्यादि को खाली कर रगड़कर सुखाकर पुनः उपयोग करें ताकि मच्छर के अण्डे एवं लार्वा को नष्ट किया जा सके। इसके अलावा छत पर रखी पुरानी कुर्सियों, पुराने टायर, पुराने मटके, कबाड़ आदि को भी नष्ट/हटा दिया जाये ताकि उनमें बरसात का पानी इकठ्ठा न हो। घर के बाहर छोटे गढढों में भी मिट्टी का भराव करें।
विज्ञापन