टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है पर दया बेन को लेकर लोगों के मन में काफी प्यार देखने को मिलता है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं दिशा वकानी का 17 अगस्त को 44वां बर्थडे है. दिशा वकानी ने गुजराती थिएटर और हिंदी फिल्मों में छोटे-मोटे किरदारों से एक्टिंग की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें करियर में बड़ा ब्रेक दयाबेन के रोल से मिला. दयाबेन के किरदार ने दिशा वकानी को घर-घर इस कदर मशहूर कर दिया कि आज भी लोग उनकी कमी महसूस करते हैं. ऐसे में आज एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानें उनके बारे में खास बातें.
गुजराती थिएटर से की अपने करियर की शुरुआत
गुजरात कॉलेज से ड्रैमेटिक में ग्रैजुएशन करने वाली दिशा ने अपने करियर की शुरुआत गुजराती थिएटर में बतौर स्टेज आर्टिस्ट की थी. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए स्ट्रगल शुरू कर दिया. हालांकि, करियर की शुरुआत में उन्हें बी ग्रेड फिल्म्स में काम करना पड़ा. दरअसल, साल 1997 के दौरान उन्होंने फिल्म कमसिन: द अनटच से डेब्यू किया था, जिसमें दिशा ने बोल्ड सीन भी दिया था.
टीवी की दुनिया में दया बेन से हुई मशहूर
बी ग्रेड फिल्मों से नाता तोड़कर दिशा ने टीवी की दुनिया का रुख किया और कई सीरियल में काम किया. वह शुभ मंगल सावधान, खिचड़ी, इंस्टेंट खिचड़ी, हीरो भक्ति ही शक्ति है और आहट आदि टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने सीआईडी में भी काम किया. हालांकि, दिशा को शोहरत की बुलंदियों पर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने पहुंचाया. उन्होंने कई साल तक इस सीरियल में काम किया था, लेकिन 2015 में शादी के बाद ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना चुकी हैं.
इन फिल्मों में भी दिखाया अपना अंदाज
बता दें कि दिशा वकानी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपना अंदाज दिखाया. वह शाहरुख खान की फिल्म देवदास के अलावा जोधा अकबर, मंगल पांडे द राइजिंग, लव स्टोरी 2050 में काम कर चुकी हैं. पर्दे पर दया अपने किरदारों में बेहद बातूनी और चुगलबाज नजर आती हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद शांत रहती हैं.