10 मार्च 2023 श्रीगंगानगर
नगर परिषद बोर्ड की बजट बैठक 14 मार्च को आयोजित होगी। विदित है पूर्व में बजट बैठक स्थगित हो चुकी है,वैसे भी नगर परिषद श्री गंगानगर में वर्ष भर में एक ही बैठक आयोजित होती है वह भी सिर्फ बजट बैठक। दीगर प्रश्न बजट तुरंत ही पास हो जाएगा या किसी भी तरह के प्रश्न पार्षदों द्वारा शहर हित में रखे जाएंगे। और प्रश्न रखे जाएंगे तो क्या सभापति द्वारा उन प्रश्नों का समाधान भी किया जाएगा। अभी तक की बजट बैठकों का रिकॉर्ड तो यही बताता है कि बजट बैठक शुरुआत में ही हंगामेदार होती है व तुरंत बजट पास हो जाता है। श्रीगंगानगर शहर की सबसे बड़ी समस्या आवारा श्वान की जस की तस बनी हुई है ।प्रातकाल व देर रात,घर से निकलने से भी आमजन घबराता है।मजबूरी में निकलना भी पड़ जाए तो साथ में लट्ठ लेकर चलना पड़ता है।श्वान शाला, कुत्तों की नसबंदी बहुत सारे प्रश्न है जिन पर सभापति घिर सकती हैं और वैसे श्ववान के मामले में नगर परिषद निरुत्तर है। इसीलिए कहा जाता है पूरी की पूरी दाल ही काली है।