निर्धारित अवधि में पूर्ण किये जायें विभागीय योजनाओं के लक्ष्य
जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिये निर्देश
श्रीगंगानगर, 1 जुलाई। जिला स्तरीय अधिकारीगणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित की जा रही विभागीय योजनाओं के लक्ष्य निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लक्ष्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। नियमित रूप से जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण भी किया जाये। समस्त अधिकारी रात्रि चौपाल में पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को नियमित रूप से अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण और बैठक करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन तक विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये।
तीन जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान सक्रिय रहकर प्रश्नों से संबंधित कार्यवाही अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि संभावित मुद्दों पर विभागीय अधिकारी आवश्यक तैयारियां रखें। जिला, उपखण्ड एवं ग्राम स्तरीय समस्याओं का निस्तारण तत्काल किया जाये। ई-फाईल टाईम डिस्पोजल में सुधार और पीएचईडी अधिकारियों को अवैध जल कनेक्शन हटाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन के लिये निर्बाध पेयजल-विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। वृक्षारोपण अभियान के लिये समस्त विभाग अपनी कार्य योजना के अनुसार पौधारोपण करें। शुद्ध के लिये युद्ध अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
बरसाती मौसम के मद्देनजर नालों की साफ-सफाई की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि पानी भराव की समस्या न हो, इसके लिये नगर विकास न्यास और नगरपरिषद संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। उपखण्ड क्षेत्रों में संबंधित नगरपालिकाओं के अधिकारी बरसाती पानी की निकासी के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं करें। क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। संबंधित विभागों के कंट्रोल रूम नियमित रूप से संचालित हो और उनमें आने वाली शिकायतों का निस्तारण किया जाये।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भौतिक सत्यापन का कार्य 15 जुलाई 2024 से पूर्व करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मिशन संबल अभियान के तहत वंचित लोगों को भी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये चिन्हित किया जाये। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से प्रवेश उत्सव की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रभारी सचिव की ओर से दिये गये सभी निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाये। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें। संपर्क पोर्टल और सीएमओ से प्राप्त प्रकरणों में अतिशीघ्र कार्यवाही की जाये।
बैठक में एडीएम प्रशासन श्री वीरेन्द्र सिंह चौधरी, सीईओ जिला परिषद श्री मृदुल सिंह, नगर विकास न्यास सचिव श्री कैलाशचंद्र शर्मा, नगरपरिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा, जल संसाधन विभाग के एसई श्री धीरज चावला, सहायक निदेशक लोक सेवाएं श्री ऋषभ जैन, श्री लाभ सिंह मान, श्री पदमप्रकाश कोठारी, श्री पन्नालाल कड़ेला, श्री विक्रम सिंह, श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, श्री विजय कुमार, श्री विष्णु खत्री, श्री दिलीप सिंह राठौड़, कविता सिहाग, डॉ. सतीश शर्मा, डॉ. करण आर्य, डॉ. नरेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।