भाजपा जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने किया मेडिकल कॉलेज का अवलोकन
श्रीगंगानगर 20 अगस्त 2022
श्रीगंगानगर भाजपा जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने आज श्रीगंगानगर में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का अवलोकन किया । भाजपा पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने मेडिकल कॉलेज के एडमिन ब्लॉक में विभिन्न विभागों का जायजा लिया । इस दौरान साइड इंजीनियर विष्णु वर्मा और विकास वर्मा ने जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ और भाजपा पदाधिकारियों को मेडिकल कॉलेज का अवलोकन करवाया । इस दौरान जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने एडमिन ब्लॉक के एनाटॉमिक म्यूजियम, डायसेक्शन हॉल, लेक्चर थिएटर तथा कोल्ड स्टोरेज रूम का सूक्ष्म अवलोकन किया। मेडिकल कॉलेज के अवलोकन के पश्चात जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने भवन निर्माण के चल रहे निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से जिले में बन रहे इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और जल्द ही यह लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जिला स्तर पर बन रहे इन मेडिकल कॉलेजों से देश से बाहर जाकर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को फायदा होगा ।
श्री तरड़ ने कहा कि अब स्थानीय स्तर पर बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई उपलब्ध रहेगी तथा साथ ही उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं का लाभ भी मिल सकेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र सिंह सोढ़ी व जुगल डूमरा जिला कार्यालय मंत्री शिव प्रकाश तेहरपुरिया जिला कोषाध्यक्ष हनुमान गोयल जिला मंत्री राजीव छाबड़ा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ओबिसी मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीराम स्वामी कोविड स्वास्थ्य सहायक प्रदेशाध्यक्ष रवि चावला प्रदेश उपाध्यक्ष सुखजीत अटवाल गंगाराम बंसल सुधीर सहारण राजेश आहूजा विशाल गुप्ता श्यामसुंदर सोनी कुशल जैन श्रवण पारीक एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत नारायण पाठक संजय झिंझा विजेंद्र पाल सिंह आशुतोष गुप्ता डाॅ रोहण ग्रोवर साहिल कम्बोज ध्रुव विश्नोई सुग्रीव वर्मा सतनाम सिह साईड इंजीनियर विष्णु वर्मा और विकास वर्मा उपस्थित रहे।
नोट:अपने व्यापार व्यवसाय या अन्य किसी कार्य के विज्ञापन हेतु संपर्क करें 96497-91417