राज्य सरकार की भावना के अनुरूप बजट घोषणाओं का जल्द क्रियान्वयन करें सुनिश्चित
-जिला प्रभारी मंत्री ने बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए निर्देश
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अम्बेडकर कॉलेज में किया पौधारोपण
श्रीगंगानगर, 14 जुलाई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री सुमित गोदारा ने रविवार को परिवर्तित बचत 2024-25 की घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने बजट घोषणाओं की जल्द क्रियान्वति के लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अतिशीघ्र कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की भावना के अनुसार समस्त बजट घोषणाओं का जल्द से जल्द क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी अपने विभाग से जुड़ी हुई बचत घोषणाओं के अनुसार समयबद्ध रूप से कार्यवाही करें। नियमित रूप से उनकी समीक्षा की जाए और जो समस्या सामने आ रही है, उसका निस्तारण करते हुए अपेक्षित कार्रवाई की जाए।
बजट घोषणा के तहत राजकीय जिला चिकित्सालय में नशा मुक्ति वार्ड के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश देते हुए प्रभारी मंत्री ने कैंसर विंग की स्थापना हेतु स्टाफ और उपकरणों की आवश्यकता के लिए कार्रवाई हेतु पीएमओ को निर्देशित किया।
इसी तरह पीएचसी से क्रमोन्नत हुए धनूर सीएचसी के लिए भूखंड आवंटन की कार्रवाई जल्द करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, सड़क चौड़ाइकरण के लिए आवश्यक भूमि की अवाप्ति और लालगढ़ में हवाई पट्टी के उन्नयन व विकास के लिए पीडब्ल्यूडी, डिग्गी निर्माण हेतु किसानों को लाभान्वित करने के लिए कृषि विभाग, घरेलू और कृषि विद्युत कनेक्शन देने के लिए जोधपुर डिस्कॉम, श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ रोड पर नाला निर्माण के लिए नगर विकास न्यासए महिलाओं के लिए चरणबद्ध रूप से बायो और पिंक टॉयलेट कॉम्प्लेक्स स्थापना के लिए नगर परिषद और मिनी सचिवालय के निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के लिए जिला कलक्टर को निर्देशित किया।
युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी के दृष्टिकोण से ग्राम पंचायत तीन ई छोटी और भगवानसर में ओपन जिम और खेल मैदान बनाने, सादुलशहर के वर्तमान स्टेडियम को अत्याधुनिक बनाने और गजसिंहपुर में खेल स्टेडियम का निर्माण करने के लिए जिला खेल अधिकारी को निर्देशित किया। सादुलशहर में गाजर मंडी की स्थापना हेतु जल्द कार्रवाई के लिए कृषि विपणन विभाग और मातृ वन की स्थापना के लिए वन विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए बजट में समाज के सभी वर्गों के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं की गई हैंए जिनका लाभ सभी को मिलेगा।
बैठक में गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़, कृषि एवं उद्यान विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव श्री वैभव गलारिया, जिला कलक्टर श्री लोकबंधु, एसपी श्री गौरव यादव, एडीएम प्रशासन श्री कैलाश चंद्र शर्मा, एडीएम सतर्कता श्री नरेन्द्रपाल सिंह, जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह, एडीएम सूरतगढ़ श्री कन्हैयालाल सोनगरा, आबकारी अधिकारी श्रीमती रीना, नगर परिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा, श्री दिलीपसिंह राठौड़, श्री एलएस मान, श्री आशीष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एक पेड़ मां के नाम अभियान में किया पौधारोपण
इसके पश्चात जिला प्रभारी मंत्री श्री गोदारा, गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़, कृषि एवं उद्यान विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव श्री वैभव गलारिया, जिला कलक्टर श्री लोकबंधु, एसपी श्री गौरव यादव, नगर परिषद सभापति श्रीमती गगनदीप कौर पांडे, सहित अन्य अधिकारियों द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बकैन के पौधों का रोपण किया।