बीजेपी के वरिष्ठ राजनेता कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान चुनाव सह प्रभारी बनाये जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर से उन्होंने शुरुआत की है. . बीजेपी के प्रति लोगों में विश्वास है. में दावे के साथ कह सकता हूं. बीजेपी कि बहुत बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

मुख्यमंत्री का गृह विधानसभा क्षेत्र का इतना बुरा हालत में है
बीजेपी राजस्थान चुनाव सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि राजस्थान में सरकार ने भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं किया है. सीएम अशोक गहलोत के विधानसभा क्षेत्र से आया हूं. सड़कों का बुरा हाल है, मुझे तो हैरानी हुई. विश्वास भी नहीं हुआ कि मुख्यमंत्री का गृह विधानसभा क्षेत्र का इतना बुरा हालत में है, तो दूसरी जगह कैसी हालात होगी. किसी भी मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र आईना होता है और आइना दिखा रहा है.
सड़के टूटी पड़ी है, सड़कों पर गंदा पानी भरा पड़ा है, लोग दुखी हैं. प्रदेश के अंदर इस गहलोत सरकार ने बड़े-बड़े घोटाले किए, पेपर लीक घोटाला, आरएएस घोटाला, रीट पेपर लीक घोटाला अध्यापकों के तबादले का घोटाला हो. यहां तक कि राजस्थान की गहलोत सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी 45 हजार करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाए.
राजस्थान की जनता स्वाभिमानी है
बीजेपी राजस्थान चुनाव सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई ने खास बातचीत में कहा कि मेरा राजस्थान से भावनात्मक जुड़ाव है. लेकिन मेरी जन्म भूमि और कर्म भूमि हरियाणा है. विधानसभा चुनाव से पहले टिकट वितरण को लेकर फीडबैक का दौर चल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने साडे 4 साल में शिवाय घोटाले के कुछ नहीं किया. अब चुनाव सर पर है तो राजस्थान की जनता को प्रलोभन दे रही हैं. लेकिन राजस्थान की जनता स्वाभिमानी है. बिकने वाली नहीं है. कांग्रेस पार्टी के पास न तो नीति है? और ना ही नेता है? इसलिए राजस्थान के विधानसभा चुनाव में इस बार रिकॉर्ड तोड़ सीटों पर बीजेपी चुनाव जीतेगी.