मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संभवतः कल श्रीगंगानगर दौरे पर आएंगे यहां कई मंहगाई राहत शिविरों का निरीक्षण भी करेंगे। विधायक राजकुमार गौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विमान से श्रीगंगानगर आएंगे और वे चक 2 ई तथा गणेशगढ़ गांव में चल रहे राहत शिविरों का निरीक्षण करेंगे। शहरी व ग्रामीण राहत शिविरों का अवलोकन करेंगे श्री गौड़ ने बताया कि पूरे प्रदेश से राहत शिविरों की जबरदस्त अच्छी रिपोर्ट आ रही है। लोग मुख्यमंत्री को मंहगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंहगाई राहत शिविरों को लेकर गम्भीर है। राहत शिविरों में उमड़ रही भीड़ इस बात का संकेत है कि गहलोत सरकार की मंहगाई राहत योजना जबरदस्त सफल नजर आ रही है।लोगों को इन शिविरों में प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 5 से 6 हजार रुपये का फायदा हो रहा है। पूरे देश में केवल राजस्थान में ही मंहगाई राहत शिविर शुरू किए गए हैं । श्रीगंगानगर के विकास के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खजाने का मुंह ही खोल दिया। शिक्षा व सड़क परिवहन के क्षेत्र में जबरदस्त विकास किया गया है ।
गणेशगढ़ : दोपहर 2.00 बजे
नई धानमंडी : दोपहर 3.00 बजे
2 ई छोटी : दोपहर 03:30 बजे