सावन सोमवार2023: हिंदू धर्म में सावन को सबसे महत्वपूर्ण और पावन महीना माना जाता है. यह महीना शिवजी का प्रिय माह होता है और पूरे सावन शिवभक्त भगवान शिव की अराधना करते हैं. वहीं सावन में पड़ने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है.
सावन में पड़ने वाले हर सोमवार के दिन भक्त व्रत रखकर पूजा करते हैं. लेकिन सावन की पहली सोमवारी के दिन पंचक का साया रहने वाला है. पंचक काल को हिंदू धर्म में अशुभ माना जाता है और इस दौरान पूजा-पाठ से लेकर शुभ काम नहीं किए जाते. ऐसे में जानते हैं सावन के पहले सोमवार पर क्या है पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
कब है सावन का पहला सोमवार
सावन का महीना 04 जुलाई से शुरू हो चुका है और इसका समापन 31 अगस्त को होगा. अधिकमास लगने के कारण इस साल सावन 59 दिनों यानी दो महीने को होगा और कुल 8 सावन सोमवार व्रत रखे जाएंगे. सावन का पहला सोमवार व्रत 10 जुलाई को रखा जाएगा. लेकिन इस दिन पंचक का साया रहने वाला है.
सावन की पहली सोमवार में पंचक का साया
पांच दिनों के पंचक की शुरुआत 6 जुलाई 2023 से हो चुकी है. गुरुवार 6 जुलाई दोपहर 01 बजकर 38 मिनट से पंचक शुरू हुआ है और इसका समापन सोमवार 10 जुलाई शाम को 06 बजकर 59 मिनट पर होगा. ऐसे में सावन की पहली सोमवारी पर भी पंचक का साया रहेगा. लेकिन ज्योतिष के अनुसार, व्रत और शिव पूजन के लिए पंचक मान्य नहीं होगा और पंचक में भी आप बेझिझक पूजा-पाठ कर सकते हैं.
सावन के पहले सोमवार पूजा का शुभ मुहूर्त
शिव भक्तों को सावन महीने के साथ ही सावन की सोमवारी का बेसब्री से इंतजार रहता है. क्योंकि सावन की सोमवारी में किए गए पूजा-व्रत से दोगुना लाभ मिलता है. सावन के पहले सोमवार पर शिवजी की पूजा के लिए शाम 05 बजकर 38 मिनट से 07 बजकर 22 मिनट तक का समय शुभ रहेगा.
सावन 2023 सोमवार की तिथि
सावन का पहला सोमवार- 10 जुलाई
सावन का दूसरा सोमवार- 17 जुलाई
सावन का तीसरा सोमवार-24 जुलाई
सावन का चौथा सोमवार- 31 जुलाई
सावन का पांचवा सोमवार- 7 अगस्त
सावन का छठा सोमवार- 14 अगस्त
सावन का सातवां सोमवार- 21 अगस्त
सावन का आठवां सोमवार- 28 अगस्त
Disclaimer:उपरोक्त आलेख में निहित जानकारी सुधि पाठकों की सूचना हेतु ,विभिन्न माध्यमों जैसे पत्र-पत्रिकाओं, दूरसंचार,इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी से संकलित की गई है। पॉलिटिकल क्रियेशन हाउस इसके प्रति उत्तरदाई नहीं है,