डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी व राजस्थान डिजिटल मीडिया संघ के जिला सचिव विनोद राजपूत का उत्कृष्ट कार्य करने पर राजस्थान में होगा सम्मान
राष्ट्रीय ‘ग्लोबल ह्यूम्यानिटी पुरस्कार -2023’ से किया जायेगा सम्मानित
श्रीगंगानगर।मार्च 2023 को एक भव्य दिव्य राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ग्लोबल ह्यूम्यानिटी पुरस्कार- 2023 से सम्मानित किया जाएगा।कोरोना में किया गया कार्य सराहनीय भले ही कुछ रिश्ते रक्त से संबंधित नहीं हैं, उनके पास निस्वार्थ विचार हैं जो रक्त को मानवतावादी बंधन के रूप में देने में संकोच नहीं करते हैं।रक्तदान के क्षेत्र में भी एक सफल व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं, डेरा सच्चा सौदा के विनोद राजपूत द्वारा सोसल मीडिया ग्रुप बनाकर सेवा पूरे भारत देश में की जा रही है।जिस उम्र में खुद को तलाशने की कोशिश की जाती है, उस उम्र में उन्होंने जो काम किया है, उसे पहचान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. कोरोना महामारी के दौरान भी उनकी सेवा सराहनीय है. जीवन का अर्थ ही इतना व्यापक है कि उसकी कण-कण में मानवता समाई हुई है।विनोद राजपूत जो मानवीय बंधन के रूप में रक्तदान करने से नहीं हिचकिचाते, भले ही कुछ इन्सान का रिश्ता खून का न हो. है भारत देश के किसी भी कोने में किसी को भी किसी सहायता की जरूरत होती है तो उनकी टीम सोशल मीडिया के माध्यम से उन तक मदद निशुल्क पहुंचाती है। सामाजिक कार्य के लिए स्वास्थ्य सेवक, कोरोनायोद्धा सम्मान इसी के साथ मार्च में इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड का अवार्ड भी मिलने जा रहा हे इसी के ऐसे कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे विनोद राजपूत ने यह बात कही और सभी टीम के सदस्य का धन्यवाद किया और साथ ही कहा कि आगे भी निःस्वार्थ सामाजिक कार्य जारी रहेगा. कार्यक्रम का आयोजन ‘राष्ट्रहित फाउंडेशन’ बीकानेर राजस्थान के संयोजक मेवा सिंह सर पूर्व सेना अधिकारी, एवं सुचित्रा अहिरे ने किया।
उन्हें राजस्थान राज्य के बीकानेर में राष्ट्रहित फाउंडेशन के माध्यम से 12 मार्च को ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा हे।
ग्लोबल अवार्ड समारोह में विदेशी समाजसेवी संस्थाएं और पूरे भारत देश की संस्थाओं को भी सम्मानित किया जा रहा है। कोविड-19 हेल्प इंडिया के नाम से चल रहे इस ग्रुप द्वारा हजारों जिंदगियां बचाई हैं।
राजेश अरोड़ा, पॉलिटिकल क्रियेशन हाउस,श्रीगंगानगर