एशिया कप 2023 के सुपर-4 में टीम इंडिया दूसरा मैच श्रीलंका के 12 सितंबर, मंगलवार को खेलेगी. इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इन बदलावों की सबसे बड़ी वजह लगातार दो मैच होगी, क्योंकि टीम ने सुपर-4 का पहला मैच देर रात 11 सितंबर को खत्म किया, जो रिजर्व डे पर खेला गया था. ऐसे में खिलाड़ियों को रेस्ट देने के लिहाज से बदलाव हो सकते हैं.
सूर्या का मिल सकता है मौका
सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के ज़रिए केएल राहुल ने इंजरी से लंबे वक़्त बाद वापसी की थी. उन्होंने शानदार शतकीय कमबैक पारी खेली. राहुल नाबाद रहे. उन्होंने 106 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 111* रन बनाए. इसक बाद उन्होंने विकेटकीपिंग भी की. इंजरी से वापसी के बाद राहुल का पूरी तरह से फिटनेस टेस्ट हुआ.
अब भारत को आज फिर मैच खेलना है. राहुल को आज श्रीलंका के खिलाफ मैच में रेस्ट दिया जा सकता है और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में खिलाया जा सकता है. इस परिस्थिति में ईशान किशन विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संभालेंगे.
ये हो सकता है संभावित बदलाव
केएल राहुल के अलावा हालांकि टीम में किसी और बदलाव की संभावना बेहद कम है. बाकी रोहित बिग्रेड पुरानी प्लेइंग इलेवन के साथ श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतर सकती है. तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को भी रेस्ट दिया जा सकता है और उनकी जगह मोहम्मद शमी को जगह मिल सकती है. हालांकि बुमराह को आराम दिए जाने की उम्मीद न के बराबर है क्योंकि बुमराह वापसी के बाद कुछ मैच खेल चुके हैं.