हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड ने किया कलक्टर अंश दीप का स्वागत
कलक्टर अंश दीप को जिला संरक्षक का करवाया पद ग्रहण
श्रीगंगानगर, 21 जुलाई 2023:
जिले के नए कलक्टर अंश दीप का शुक्रवार सुबह हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड की टीम द्वारा स्वागत किया गया । जिला ऑर्गेनाइजर (स्काउट) संदीप मांझू, जिला ऑर्गेनाइजर (गाइड) मीनू रानी और संभाग सचिव निर्मल जैन , रोवर विकास ने जिला कलक्टर को बुके देकर और जिला ऑर्गेनाइजर जिला ऑर्गेनाइजर (स्काउट) संदीप मांझू स्काउट स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया, और संगठन के जिला संरक्षक के पद पर कार्यग्रहण करवाया ।
इस दौरान जिला कलक्टर अंश दीप ने जिले में चल रही स्काउटिंग की गतिविधियों पर जानकारी ली और आगामी गतिविधियों पर चर्चा की । जिला ऑर्गेनाइजर संदीप मांझू ने प्रशासन के साथ मिल कर विभिन्न कार्यक्रमों में संगठन की सहभागिता जताने की बात कही।