भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपती मुर्मू जी के 31 जनवरी को संसद में दिए गए अभिभाषण को अब भाजपा जन जन तक लेकर के जाएगी इस क्रम में बूथ स्तर पर इस अभिभाषण को पहुंचाने के लिए श्रीगंगानगर भाजपा जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने संयोजकों की घोषणा की है। पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजन तनेजा को इस कार्यक्रम का जिला संयोजक तथा पवन औझा व राजेश आहुजा को जिला सह संयोजक बनाया गया है। आत्माराम तरड़ ने बताया कि जिला संयोजक व सह संयोजक मिलकर जिले में मंडल, शक्ति केंद्र व बूथ तक राष्ट्रपति जी के अभिभाषण से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे । उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिले के सभी मंडल अध्यक्षों द्वारा अपने-अपने मंडल में एक संयोजक तथा दो सह संयोजक तथा इसी प्रकार प्रत्येक शक्ति केंद्र से भी एक संयोजक व दो सह संयोजक बनाये जायेंगे । सभी संयोजक और सह संयोजक मिलकर राष्ट्रपति जी के अभिभाषण को प्रत्येक बूथ तक लेकर जाएंगे और इसके माध्यम से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे ।