भाजपा ओबीसी मोर्चा श्रीगंगानगर ने गांव मम्मड़ खेड़ा में विकसित भारत सामाजिक सम्मेलन का किया आयोजन
श्रीगंगानगर 04 मोर्चा 2024 :- भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा श्रीगंगानगर द्वारा गांव मम्मड़ खेड़ा में विकसित भारत सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री सुशील वर्मा ने बताया कि भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनीराम स्वामी कि अध्यक्ष्ता में गांव मम्मड़ खेड़ा में लालगढ़ मंडल अध्य्क्स गोपाल सहारण के घर पर उपस्थित ग्राम वासियो को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओ कि जानकारी दि जिला मंत्री सुरेंद्र बिश्नोई ने ग्राम वासियो को सम्बोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि नमो ऐप्प को मोबाइल में डाउनलोड करना है और इस ऐप्प के माध्यम से जनता किस प्रकार से सीधा प्रधानमंत्री जी से संपर्क होता है और ऐप्प के माध्यम से भाजपा द्वारा बनाये जाने वाले संकल्प पत्र के लिए सुझाव दिए जा सकते है ओबीसी मोर्चा द्वारा ग्राम वासियों में विकसित भारत के कैलेंडर और पॉकेट बुक भी बांटी और ओबीसी मोर्चा के सुरेंद्र रामगढ़िया ने सभी ग्राम वासियो के मोबाइल में नमो ऐप्प डाउनलोड करवाई इस सामाजिक सम्मेलन में जिला अध्य्क्स मनीराम स्वामी , जिला महामंत्री सुशील वर्मा , जिला मंत्री सुरेंद्र बिश्नोई , मंडल अध्य्क्स गोपाल सहारण , मंडल महामंत्री सुभाष रेवड़ जिला आदि कार्यकर्त्ता व बड़ी में संख्या ग्रामीण उपस्थिति रहे !