चौराहों पर की गई नाकाबंदी, बिना नंबर प्लेट के वाहनों को किया सीज:बाइक चोरी के बढ़ते मामलों के लिए चलाया अभियान
अनूपगढ़ क्षेत्र में बाइक चोरी के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देश पर क्षेत्र में पुलिस उप अधीक्षक जयदेव सियाग और थाना अधिकारी फूलचंद शर्मा ने विशेष अभियान चलाया गया है। पुलिस प्रशासन के द्वारा अनूपगढ़ के विभिन्न चौराहों पर नाकाबंदी कर बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर कार्रवाई की गई। सोमवार को अनूपगढ़ पुलिस थाने के एसआई हंसराज ने मुख्य बाजार में बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को सीज करने की कार्रवाई की गई है। पुलिस उप अधीक्षक जयदेव सियाग ने बताया कि इस तरह के अभियान से क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस के द्वारा गश्त भी बढ़ा दी गई है।
बिना नंबर के वाहनों को सीज किया
अनूपगढ़ पुलिस थाने के थाना अधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बाइक चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत बिना नंबर प्लेट के वाहनों को सीज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अनूपगढ़ के मुख्य बाजार में एसआई हंसराज और उनकी टीम के द्वारा बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल को भी सीज किया गया है। जांच के दौरान मोटरसाइकिल चालक के पास मोटरसाइकिल के किसी भी तरह के कागजात नहीं मिले हैं।
अनूपगढ़ के चौराहों पर की गई नाकाबंदी
एसआई हंसराज ने बताया कि विभिन्न चौराहों पर नाकाबंदी की गई है। नाकाबंदी के दौरान वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है। जिन वाहन चालकों के पास वाहनों के कागजात नहीं है, या जो वाहन चालक यातायात नियमों की पालना नहीं कर रहा है। उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस उपाधीक्षक ने की अपील
अनूपगढ़ पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग ने आमजन से अपील की है कि वह वाहन चलाते समय अपने वाहन के कागज साथ में रखें और यातायात नियमों की पालना करें। अगर कोई भी व्यक्ति नियमों की अवहेलना करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी