श्रीगंगानगर से भाजपा का एक शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ के नेतृत्व में भाखड़ा नहर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी देने की मांग को लेकर हनुमानगढ़ में भाखड़ा नहर के मुख्य अभियंता से दिनांक 21 मार्च 2023 मंगलवार को
मुलाकात करेगा । श्रीगंगानगर भाजपा जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने मांग की है कि नहर बंदी के दौरान भाखड़ा सिंचित क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए वाया सरहिंद फीडर पानी दिया जा सकता है और कांग्रेस सरकार को इस पर संवेदनशीलता से विचार करके किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाना चाहिए। उन्होंने कहा की पिछली बार भी नहर बंदी के कारण भाखड़ा सिंचित क्षेत्र के किसान समय पर बिजाई नहीं कर पाए थे जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा था। अगर इस बार भी किसानों को वाया सरहिंद फीडर पानी नहीं मिलता है तो भाखड़ा सिंचित क्षेत्र का किसान एक बार फिर बर्बाद हो जाएगा।
श्रीगंगानगर भाजपा जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ के साथ साथ हनुमानगढ़ से पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप, हनुमानगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई सहित भाजपा के अनेक भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधी व किसान प्रतिनिधि भी इस शिष्टमंडल में मौजूद रहेंगे। श्री तरड़ ने मांग की है कि कांग्रेस सरकार और सिंचाई विभाग के अफसर अगर गंभीरता से इस मुद्दे पर विचार नहीं करते हैं तो श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिला भाजपा किसान हित में जोरदार आंदोलन करेगी।
पॉलिटिकल क्रिएशन हाउस
संवाददाता- हेम सिंह भाटी