
18 मार्च 2023, श्रीगंगानगर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर ने गहलोत सरकार द्वारा नए 19 जिलों के गठन और 3 संभाग की घोषणा मात्र आगामी चुनाव में वोटों की फसल काटने तथा अपने असंतुष्ट विधायकों को खुश करने के लिए की है,इसमें ना तो जनसंख्या का ध्यान रखा गया है,ना ही क्षेत्रफल का और ना ही आमजन से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं का।इन नई घोषणाओं में सबसे बड़ा अन्याय तो श्रीगंगानगर जिले के साथ किया गया है क्योंकि श्रीगंगानगर जिले को संभाग मुख्यालय बनाया जाना अति आवश्यक था।
भाजपा नेता राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर ने कहा कि इन घोषणाओं में श्री गंगानगर जिला को संभाग मुख्यालय ना बनाए जाने पर क्षेत्र की जनता में गहरी नाराजगी है।जिसका असर आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।उन्होंने कहा कि बीकानेर संभाग मुख्यालय गंगानगर से 250 किलोमीटर दूर है।जबकि नए बनाए संभाग सीकर की जयपुर से महज दूरी 110 किलोमीटर है।और नव गठित पाली संभाग की जोधपुर से दूरी मात्र 67 किलोमीटर है।ऐसे में अगर हनुमानगढ़ जिला,नवसृजित अनूपगढ़ जिला और श्रीगंगानगर को मिलाकर श्रीगंगानगर को नया संभाग बनाया जाता तो यह इन तीनों जिलों के हित में होता और जनता के आवागमन की दूरी घटने के साथ समय और पैसे की भी बर्बादी रुकती।

सोनी ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले को संभाग मुख्यालय नबनाए जाना का मामला राजनीतिक उपेक्षा की भेंट चढ़ गया है।जो कि क्षेत्र के लोगों से सरासर अन्याय है।उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि 8 महीने बाद राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है,तब श्रीगंगानगर को संभाग मुख्यालय अवश्य बनाया जाएगा।
संवादाता : हेम सिंह भाटी