भाखड़ा व पोंग बांध को क्षमता के अनुसार पूरा भरा जाये :- आत्माराम तरड़
बीवीएमबी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जिला भाजपा ने की बांधो में पूरा पानी स्टोरेज करने की मांग
- श्रीगंगानगर 22 अगस्त 2022
श्रीगंगानगर भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बीवीएमबी से भाखड़ा और पोंग बांधों में क्षमता के अनुसार पूरा पानी स्टोरेज करने की मांग की है। आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने कहा कि इस बार किसानों की किस्मत से हिमाचल में अच्छी बारिश हुई है जिससे दोनों बांध लबालब हो रहे हैं। श्री तरड़ ने कहा कि आज तक पोंग बांध को 1988 के बाद से 1390 फीट से ज्यादा नहीं भरा गया है और इसी कारण बीवीएमबी इस भराव क्षमता के बाद पोंग बांध के गेट खोलने पर विचार कर रही है। श्री तरड़ ने कहा कि पोंग बांध को 1425 फीट तक बनाया गया है, जिसे आज तक कभी भी नहीं भरा गया है। इसलिए पोंग डैम को 1425 फीट तक भरा जाए तो पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ व दिल्ली राज्य में पानी की कमी नहीं रहेगी।
इसी प्रकार भाखड़ा बांध 1710 फीट तक भरा जा सकता है, परंतु उसे एक बार 1690 फीट तक भरा गया था। वर्ष 1988 के बाद से भाखड़ा डैम को 1680 फीट से ज्यादा कभी भी नहीं भरा गया। भाखड़ा डैम को 1700-1710 फीट तक भर दिया जाए तो इस बांध से सिंचित उतर भारत के किसी भी राज्य में पानी की कोई कमी नहीं रहेगी।
श्री तरड़ ने कहा कि इसका सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान के किसानों को ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीवीएमबी इन दोनों बांधों के आस पास बने अवैध कब्जे हटाकर तथा बांधों को मजबूत कर इनकी भराव क्षमता के अनुसार पानी का भंडारण कर सकती है। उन्होंने मांग की है कि दोनों बांधों की भंडारण क्षमता के अनुसार ही पानी का भंडारण किया जाये जिससे पानी को पाकिस्तान जाने से रोका जा सके और किसानों को लाभ मिल सके । इसके साथ साथ इस पानी से उत्तर भारत में विशेष तौर पर पश्चिम राजस्थान में एक नया कमांड क्षेत्र भी खोला जा सकता है जिससे राजस्थान के किसानों की दशा में और अधिक सुधार किया जा सकता है।
Ad