एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। इसके तहत ही उसने अपने कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी सूची में 29 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। एक्ट्रेस चाहत पांडे और बीजेपी बागी ममता मीणा को दिया टिकट।
एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। उसने 2 अक्टूबर के दिन अपने कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। आप की इस लिस्ट में पार्टी ने 29 कैंडिडेट के जगह दी है। इस लिस्ट में एमपी के इंदौर जिले की 3 सीटों पर तो वहीं राजधानी भोपाल की 2 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है।