भादवावाला ग्राम पंचायत जिले की पहली चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित
-सरपंच सोनू सहारण ने अपने स्तर पर करवाया 32 परिवारों का पंजीकरण
श्रीगंगानगर, 21 फरवरी। रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भादवावाला गंगानगर जिले की पहली चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित हुई है। ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सोनू सहारण ने अपने स्तर पर ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए न केवल योजना से जोड़ा बल्कि कई परिवारों का भुगतान भी स्वयं किया।
जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने बताया कि भादवावाला जिले की पहली चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित हुई है। ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सोनू सहारण ने इसके लिए विशेष प्रयास किए। मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शिविर लगाया गया। जिला परिषद के सीईओ श्री मोहम्मद जुनैद ने बताया कि ग्राम पंचायत भादवावाला की कुल जनसंख्या 2481 है और परिवारों की संख्या 675 है। इसमें से 282 परिवार एनएफएसए योजना में लाभान्वित हैं। चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से वंचित 393 परिवारों में से 19 मृतक, 9 पलायन एवं तीन सरकारी कार्मिक हैं। शिविर के दौरान लघु और सीमांत किसानों के जनाधार में एमएसएफ अपडेट करके उन्हें चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले भर में आयोजित शिविरों के दौरान 795 परिवारों को लाभान्वित किया गया।
रायसिंहनगर पंचायत समिति के विकास अधिकारी श्री राम राज ने बताया कि शिविर के दौरान ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से जोड़ने में सरपंच श्रीमती सोनू सहारण का विशेष योगदान रहा। उन्होंने अपने स्वयं के स्तर पर 32 परिवारों का प्रति परिवार 850 रुपये का भुगतान करते हुए उनका बीमा भी करवाया। उनके प्रयासों से ही शत-प्रतिशत परिवारों का चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में पंजीकरण होने से भादवावाला ग्राम पंचायत जिले की पहली चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित हुई है।
जिला कलक्टर श्री स्वामी ने जिले की सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों, ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारियों और ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे अधिकारिक परिवारों को योजना से लाभान्वित करने में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि प्रत्येक व्यक्ति तक राजस्थान सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ पहुंच सके।