विधायक श्री गौड़ ने किया 6, 11 व 12 एलएनपी में जल योजना यूनिट्स का शिलान्यास
-621.17 लाख रूपये की लागत से होगा निर्माण, 10 गांवों के ग्रामीण होंगे लाभान्वित
श्रीगंगानगर, 25 जुलाई
श्री गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने ग्राम पंचायत 6, 11 व 12 एलएनपी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत जल योजना के विभिन्न यूनिट्स के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इन यूनिट्स के निर्माण पर 621.17 लाख रूपये की लागत आयेगी, जिससे 10 गांवों के हजारों ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री गौड़ ने मुख्यमंत्रा श्री अशोक गहलोत को जननायक बताते हुए कहा कि ऐसा मुख्यमंत्राी प्रदेश को आज तक नहीं मिला है। उनके नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलों में हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं व कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। गंगानगर जिले में अब तक हुए और जारी विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने गंगानगर विधानसभा की 21 ग्राम पंचायतों के लिये 25 करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी की है। इसी के तहत 3 ग्राम पंचायतों 6, 11 व 12 एलएनपी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत जल योजना के विभिन्न यूनिट्स के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी यूनिट्स का निर्माण पूरा होने के बाद तीनों ग्राम पंचायतों के 9, 10, 11, 12 एलएनपी, 16 बीएनडब्ल्यू, 16 एमएल, श्यामसिंहवाला सहित अन्य गांवों के हजारों ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
इसके पश्चात विधायक श्री गौड़ ने 12 एलएनपी स्यागांवाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटरलॉकिंग का कार्य का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर श्री गौड़ ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्रा में करवाये जा रहे विभिन्न कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज प्रदेश के हर जिले में स्कूलों को क्रमोन्नत कर विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। विद्यार्थियों के शैक्षणिक उन्नयन के साथ-साथ उन्हें खेलों से जोड़ने के लिये भी सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों से ग्रामीण फ्लोराइड युक्त पानी पी रहे थे, लेकिन अब इससे निजात मिलेगी। उक्त कार्य का शिलान्यास करने पर कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा 51 किलो की फूलमाला और साफा पहनाकर श्री गौड़ का स्वागत-अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरूष सहित अन्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर गंगानगर पंचायत समिति के उपप्रधान श्री बृजमोहन यादव, डायरेक्टर पति श्री सुरेन्द्र पारीक, 12 एलएनपी के सरपंच श्री हरनीत सिंह बैंस, 6 एलएनपी के सरपंचपति श्री अमरसिंह यादव, सरपंच पुत्रा श्री संजय यादव, रायसिंह बेनीवाल, दुलीचंद गोदारा, भगतराम माहर, कृष्णलाल माझनिया, दर्शन सिंह, तोताराम बाजीगर, मनफूल बाजीगर, रणवीर सिहाग, सहीराम सिहाग, लीलाधर, लालचंद, वेद सिहाग, महेन्द्र वर्मा, रामलाल चांदोरा, हेतराम, श्रवण सिंह, सतविन्द्र सिंह, अजीत बिश्नोई, राजेन्द्र यादव, बद्री तरड़, रविन्द्र कड़वासरा, देशराज, राजेश चुघ, गुलाब सिंह, बलतेज सिंह, श्री राम भाट, जसप्रीत सिंह संधू, रणजीत सिंह, राजेन्द्र राठौड़, रामचरण, मोहनलाल रिणवा, कृष्णलाल छिम्पा, अजय गर्ग, मोमन राम नायक, कुम्भाराम यादव, युनूस खान, हबीब खान, डॉ. गुरजन्ट सिंह, महेशपाल, श्यामलाल, रामचन्द्र कारगवाल, बलराम जाखड़, मानाराम छिम्पा, ओमप्रकाश माहर, संजय सिहाग और लक्ष्मण वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।