मोदी सरकार 11वें बजट के ऐलान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल लाल शर्मा का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने इस बजट को ‘विकसित भारत का लोक कल्याणकारी बजट’ बताया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह बजट ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना, अंत्योदय के प्रति दृढ़ संकल्प और ‘नए भारत’ को वैश्विक विकास का अग्रदूत बनाने का ‘रोड मैप’ है.
इसके अलावा सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि “नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख और सर्वसमावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार.” बता दें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज पेश हुए बजट का लाइव प्रसारण देख रहे थे.बजट को ‘विकसित भारत का लोक कल्याणकारी बजट’ बताया
बजट में वेतनभोगी वर्ग के लिए टैक्स में राहत
अगर बजट की बड़ी बातें करें तो बजट में वेतनभोगी वर्ग के लिए टैक्स में राहत, बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष पैकेज और किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कई घोषणाएं शामिल हैं. फिलहाल राजस्थान के लोग इस बजट से बहुत उमीद लगाए थे कि यह बजट उनकी मुश्किलें आसान करेगा और राज्य को विकास की राह पर आगे बढ़ाएग
संकल्प पत्र के एक-एक वादे को करेंगे पूरा-सीएम
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार बिजली पानी के लिए कटिबद्ध है. इसके साथ-साथ किसान युवा, महिला और औद्योगिक विकास का ध्यान रखा है. प्रदेश की आठ करोड़ जनता को पूरा-पूरा लाभ हम दें. जनता की आशाओं को पूरा करने का वादा किया, उस दिशा में बढ़ रहे हैं. हमारी सरकार संकल्प पत्र के एक-एक वादे को पूरा करेगी. हमने चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया. इस साल एक लाख युवाओं को नौकरी देंगे. हमने किसानों के उत्थान के लिए काम करने का वादा किया था, उस वादे को पूरा करने का काम कर रहे हैं. किसान सम्मान निधि, सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने का वादा किया, जिसे पूरा किया. ऊर्जा के क्षेत्र में दस साल में आवश्यक ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हम अग्रणी होंगे. 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देने का काम करेंगे
कांग्रेस ने किया तंज
खासकर टैक्स में राहत, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, रोजगार के नए मौके और बुनियादी ढांचे में सुधार उनकी प्रमुख मांगे थीं. वहीं जानकारी के अनुसार राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि “बजट से राजस्थान गायब है. लोकसभा चुनाव में राजस्थान से 11 सीटें हारने का बदला लिया गया है. न ईआरसीपी को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित किया गया. यह बजट राजस्थान को चिढ़ाने वाला है.”