विधायक दल की बैठक में विधायक श्री बिहाणी ने उठाया कम पानी का मुद्दा
गंगनहर में कम पानी आने की दी जानकारी
केन्द्र सरकार कोई स्थाई व्यवस्था सुनिश्चित करें
श्रीगंगानगर, 24 जुलाई। राजस्थान विधानसभा में विधायक दल की बैठक में गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी ने गंगनहर में पानी की मात्रा कम करने तथा हमारे हिस्से के अनुसार पूरा पानी नहीं देने का मुद्दा उठाया।
श्री बिहाणी ने विधायक दल की बैठक में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से आग्रह किया कि गंगानगर क्षेत्र की जीवनदायिनी गंगनहर में पंजाब क्षेत्र से कम पानी छोड़ा जाता है। हमारे हिस्से का पूरा पानी नहीं मिल रहा है। नहरों में चलते-चलते पानी में अचानक कमी कर दी जाती है, जिससे किसानों की बारियां पिट जाती है, जिससे फसल का नुकसान होता है। उन्होंने बताया कि गंगनहर में 1100 क्यूसेक पानी आ रहा है, जो निर्धारित शेयर से बहुत कम है।
उन्होंने कहा कि निर्धारित शेयर से कम पानी छोड़ने से नहरे प्रभावित होती है, जिससे सिंचाई पानी के साथ-साथ पेयजल भण्डारण में भी समस्या आती है। श्री बिहाणी ने माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे केन्द्र सरकार से बातचीत करें तथा हमारे हिस्से का पूरा पानी मिले, इसके लिय केन्द्र सरकार कोई स्थाई व्यवस्था सुनिश्चित करे।