’’होममेड अगरबत्ती मेकर’’ प्रशिक्षण का समापन
श्रीगंगानगर, 22 अगस्त।
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान मंे 10 दिवसीय ’’होममेड अगरबत्ती मेकर’’ के निःशुल्क रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समारोहपूर्वक समापन किया गया।
आरसेटी निदेशक शिव सिंह पंवार ने अपने संबोधन में प्रशिक्षणार्थियो को बताया कि आत्मविश्वास व सकारात्मक सोच रखते हुए व दृढ संकल्प से अपने व्यवसाय में सफलता हासिल की जा सकती है। साथ ही उन्होंने बताया कि जो हाथ का हुनर आपने सीखा है, उससे आप अपने कार्य को बहुत जल्द बहुत आगे ले जा सकते हैं। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियो को कार्य प्रारम्भ करने के लिए प्रेरित किया। निदेशक ने प्रशिक्षणार्थियो से कहा कि आप अपने इलाके के बेरोजगार युवक-युवतियों को भी निःशुल्क प्रशिक्षण की जानकारी दे ताकि उन्हे भी इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ मिल सके।
अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियो को सहभागिता प्रमाण पत्रा वितरीत किए गए। इस कार्यक्रम का संचालन संकाय मनीषा द्वारा किया गया। इस मौके पर आरसेटी के संकाय सुभाष चन्द्र, कार्यालय सहायक दीपक कुमार, नीरज कुमार व परिचर जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
Ad