गंगानगर स्थापना दिवस पर किया संस्थापक महाराजा गंगासिंह को नमन
-शिवपुर हैड पर पूजा-अर्चना के बाद गंगासिंह चौक पर गंगासिंह प्रतिमा पर किये पुष्प अर्पित
श्रीगंगानगर, 26 अक्टूबर। गंगानगर स्थापना दिवस पर महाराजा श्री गंगासिंह को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। इस अवसर पर बुधवार सुबह शिवपुर हैड पर हवन, पूजा अर्चना व सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग एवं पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द कुमार शर्मा ने हवन व पूजा-अर्चना की।
पूजा-अर्चना के पश्चात श्रीफल व पुष्प शिवपुर हैड पर नहर में प्रवाहित किए गए। इसके पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ। इसमें पंडित श्री कृष्णकान्त तिवाड़ी, गुरूद्वारा सिंहसभा के हैड ज्ञानी श्री गोपाल सिंह, श्री जितेन्द्रपाल सिंह, श्री नंदसिंह, फादर वर्गीस तथा मौलाना समयदीन ने भाग लिया।
शिवपुर हैड पर महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात अतिथियों ने पौधारोपण किया और जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डा. हरीतिमा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता श्री उम्मेद सिंह रतनू, एडिशनल एसपी श्री सतनाम सिंह, श्री मुकेश बारेठ, श्री धीरज चावला, डॉ. बलदेव चौहान, श्री पन्नालाल कड़ेला, श्रीमती प्रीतिबाला गर्ग, श्री तनवीर संधू, डॉ. जीआर मटोरिया, डॉ. मुकेश मेहता, श्री भरत सिडान, लीला चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से श्री प्रेम चौधरी, डॉ. बृजमोहन सहारण, श्री कृष्ण सहारण, श्री हरविंदर सिंह गिल, श्री मुकेश गोदारा, श्री मनीष गर्ग, श्री प्रताप सिंह शेखावत, श्री उदयपाल झाझड़िया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बॉक्स
गंगासिंह चौक पर किये पुष्प अर्पित
श्रीगंगानगर। शिवपुर हैड पर पूजा-अर्चना के पश्चात महाराजा गंगासिंह चौक पर विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल गौड़, पुलिस अधीक्षक श्री आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. हरीतिमा, श्री उम्मेद सिंह रतनू, नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा चाण्डक, एडिशनल एसपी श्री सतनाम सिंह, आयुक्त श्री गुरदीप सिंह, डॉ. बृजमोहन सहारण, श्री मुकेश बारेठ, डॉ. जीआर मटोरिया, श्री सीताराम मौर्य, श्री सुरेंद्र स्वामी सहित अन्य ने पुष्प अर्पित किए। मंच संचालन श्री प्रेम चुघ ने किया।