विद्युत की खपत अत्यधिक बढ़ने से हुई एलडी कटौति
श्रीगंगानगर, 22 जुलाई। जिले में गर्मी एवं उमस बढ़ने के कारण विद्युत की खपत अत्यधिक बढ़ गई है, जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेट लोड डिस्पेच सेन्टर द्वारा रात्रि में एलडी कटौति की जा रही है।
अधीक्षण अभियंता श्री एलएस मान ने बताया कि जिले के कुछ क्षेत्रों में विद्युत लाईन जलने एवं ट्रांसफार्मर फ्यूज उड़ने के कारण विद्युत सप्लाई बाधित हुई, जिसे यथाशीघ्र सही कर विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई।
उन्होंने बताया कि शनिवार को पुरानी आबादी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने के कारण रात्रि में विद्युत सप्लाई बाधित हुई थी, जिसे रात को ही ठीक कर सप्लाई सुचारू कर दी गई। शनिवार रात्रि को बसंती चौक के पास 315 केवीए के ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। रविवार सुबह नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई।