26 अगस्त को फिल्म इंडस्ट्री में भाईजान यानी सलमान खान के 35 साल पूरे हो गए हैं. एक्टर ने 1988 में बीवी हो तो ऐसी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने मैंने प्यार किया, बागी, सनम बेवफा, पत्थर के फूल, साजन, जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड को एक के बाद कई हिट फिल्में भी दीं.
35 years went by like 35 days. Thank u for your love ❤️ pic.twitter.com/dRTxyt4tRE
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 26, 2023